नई दिल्ली: रणहौला थाना इलाके में खाली पड़े एक प्लाॅट से डेड बॉडी बरामद हुई. सूचना के मुताबिक बरामद हुई डेड बॉडी डिकम्पोज अवस्था में थी. पुलिस के अनुसार इस बात की जानकारी पुलिस को डीडी से मिली, जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके ने पहुंच कर मामले की जांच शुरू की.
पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतक पिछले कुछ समय से खाली पड़े प्लॉट में रह रहा था. मृतक भीख मांगने और कूड़ा चुनने का काम करता था. पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ कर इसके बारे में पता करने की कोशिश की, लेकिन अब तक इसकी पहचान नहीं हो पाई है.
मामले को देखते हुए क्राइम टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिसके बाद बॉडी की जांच की गई. पता चला कि बॉडी पर कोई भी इंजरी नहीं है. पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीडीयू हॉस्पिटल भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा. अब तक कि जांच में शख्स की मौत में कुछ भी संदिग्ध नहीं लग रहा है.