नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के डीबीसी कर्मचारी सिविक सेंटर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. कर्मचारियों ने कहा है कि वे पिछले 23 सालों से बेनाम पोस्ट पर काम कर रहे हैं. इसलिए उन्होंने मांग की है कि उन्हें पक्का किया जाए.
डीबीसी कर्मचारी अब अपनी पोस्ट को नाम देने की मांग कर रहे हैं. डीबीसी कर्मचारियों की यूनियन के अध्यक्ष ने कहा जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएंगी तब तक हड़ताल चलती रहेगी अगर जरूरत पड़ी तो हम भूख हड़ताल भी करेंगे.
कर्मचारी बैठे हड़ताल पर
दिल्ली में सिविक सेंटर के बाहर उत्तरी दिल्ली नगर निगम समेत दिल्ली की बाकीं दोनों निगमों के डीबीसी कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. उनका कहना है कि पिछले 23 सालों से वह बिना किसी पद के निगम के लिए काम कर रहे हैं और अब समय आ गया है कि निगम उनकी मांगों को मानते हुए ना सिर्फ उन्हें पक्का करे बल्कि उन्हें एक पोस्ट भी दे.
साथ ही उत्तरी दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों को बाकी नगर निगमों के कर्मचारियों के मुकाबले सैलरी में कम पैसे मिल रहे हैं. जिसको एक अहम मुद्दे के रूप में कर्मचारी उठा रहे हैं.
'मांगे नहीं मानी तो हड़ताल रहेगा जारी'
ईटीवी भारत से डीबीसी कर्मचारियों की यूनियन के अध्यक्ष ने कहा है कि वे पिछले 23 सालों से लगातार नगर निगम के लिए काम कर रहे हैं और उसका कोई फल नहीं मिला. जब भी हम अपनी मांगे उठाते तो हमारी मांगों को दबा दिया जाता है. अब जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएगी तब तक हम इसी तरह हड़ताल पर बैठे रहेंगे.
उन्होंने कहा कि स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन जयप्रकाश भी आज हमारे बीच आए और हमें आश्वासन देकर चले गए.