ETV Bharat / state

Shiv Temple In Delhi: वर्षों पुराने मंदिर के स्थापना दिवस पर उमड़ी भक्तों की भीड़, हजारों की संख्या में जुटे श्रद्धालु - Famous Shiv Temple In Delhi

मधु विहार इलाके के वर्षों पुराने शिव मंदिर की स्थापना दिवस पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु जुटे. इस दौरान भक्तों ने भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना, हवन-जाप कर मंदिर में मत्था टेका तथा प्रसाद स्वरूप भंडारे का आनंद उठाया.

शिव मंदिर स्थापना दिवस
शिव मंदिर स्थापना दिवस
author img

By

Published : Mar 7, 2023, 4:43 PM IST

शिव मंदिर के स्थापना दिवस पर उमड़ी भक्तों की भीड़

नई दिल्ली: द्वारका सेक्टर 3 स्थित मधु विहार इलाके के वर्षों पुराने शिव मंदिर की स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गए. उत्सव में भगवान भोलेनाथ की परंपरागत तरीके से पूजा-अर्चना के बाद भक्तिमय कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई. इस दौरान वहां पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने महादेव की महिमा के भजनों और कीर्तन का आनंद उठाया.

वर्षों पुराने शिव मंदिरों से जुड़ी हैं भक्तों की आस्था: सुबह मंदिर में श्रृंगार के बाद पूजा अर्चना, हवन-जाप के साथ हजारों लोगों ने मंदिर में मत्था टेका तथा प्रसाद स्वरूप भंडारे का आनंद उठाया. मंदिर व्यवस्थापकों में से एक मधु विहार आरडब्ल्यूए प्रधान और राष्ट्रीय युवा चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणबीर सिंह सोलंकी ने बताया कि इस मंदिर को उनके पूर्वजों की याद में बनाया गया था. बाद में मंदिर में 1995 में कई देवताओं की मूर्ति स्थापित की गई, तब से स्थानीय लोगों में मंदिर के प्रति बहुत आस्था है.

भव्य शिव मंदिर में शिवरात्रि के दिन लोगों का शिव दर्शन के लिए तांता लगा रहता है और आज इसकी स्थापना दिवस के दिन भी भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि मंदिर प्रांगण में कई सालों तक दातव्य चिकित्सालय भी चलाया गया था. स्थापना दिवस के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि हर साल यहां पर ऐसे ही भव्य तरीके से इस दिन को उत्सव के रूप में मनाया जाता है.

ये भी पढ़ें: Holi 2023: जोमैटो पर युवक ने 14 बार मांगी भांग की गोलियां, दिल्ली पुलिस ने कहा-भांग खाकर गाड़ी ना चलाओ

महादेव की पूजा और भजन-कीर्तन में दूर-दूर से लोग शामिल होने के लिए पहुंचते हैं. इस मौके पर पहुंचे श्रद्धालुओं ने बताया कि वर्षों से वो शिव भगवान के इस मंदिर में आ रहे हैं. भगवान भोलेनाथ की कृपा पूरे इलाके के लोगों पर हमेशा ही बनी रही है. लोगों ने बताया कि इस मंदिर में लोगों द्वारा सच्चे मन से मांगी गई मन्नतें हमेशा से पूरी होती आई है, इसलिए इस मंदिर के प्रति लोगों की आस्था और भी प्रगाढ़ हो गई है.

ये भी पढ़ें: Holi 2023: CM केजरीवाल नहीं मनाएंगे होली, साथियों के जेल में होने से घर पर लगाएंगे ध्यान

शिव मंदिर के स्थापना दिवस पर उमड़ी भक्तों की भीड़

नई दिल्ली: द्वारका सेक्टर 3 स्थित मधु विहार इलाके के वर्षों पुराने शिव मंदिर की स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गए. उत्सव में भगवान भोलेनाथ की परंपरागत तरीके से पूजा-अर्चना के बाद भक्तिमय कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई. इस दौरान वहां पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने महादेव की महिमा के भजनों और कीर्तन का आनंद उठाया.

वर्षों पुराने शिव मंदिरों से जुड़ी हैं भक्तों की आस्था: सुबह मंदिर में श्रृंगार के बाद पूजा अर्चना, हवन-जाप के साथ हजारों लोगों ने मंदिर में मत्था टेका तथा प्रसाद स्वरूप भंडारे का आनंद उठाया. मंदिर व्यवस्थापकों में से एक मधु विहार आरडब्ल्यूए प्रधान और राष्ट्रीय युवा चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणबीर सिंह सोलंकी ने बताया कि इस मंदिर को उनके पूर्वजों की याद में बनाया गया था. बाद में मंदिर में 1995 में कई देवताओं की मूर्ति स्थापित की गई, तब से स्थानीय लोगों में मंदिर के प्रति बहुत आस्था है.

भव्य शिव मंदिर में शिवरात्रि के दिन लोगों का शिव दर्शन के लिए तांता लगा रहता है और आज इसकी स्थापना दिवस के दिन भी भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि मंदिर प्रांगण में कई सालों तक दातव्य चिकित्सालय भी चलाया गया था. स्थापना दिवस के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि हर साल यहां पर ऐसे ही भव्य तरीके से इस दिन को उत्सव के रूप में मनाया जाता है.

ये भी पढ़ें: Holi 2023: जोमैटो पर युवक ने 14 बार मांगी भांग की गोलियां, दिल्ली पुलिस ने कहा-भांग खाकर गाड़ी ना चलाओ

महादेव की पूजा और भजन-कीर्तन में दूर-दूर से लोग शामिल होने के लिए पहुंचते हैं. इस मौके पर पहुंचे श्रद्धालुओं ने बताया कि वर्षों से वो शिव भगवान के इस मंदिर में आ रहे हैं. भगवान भोलेनाथ की कृपा पूरे इलाके के लोगों पर हमेशा ही बनी रही है. लोगों ने बताया कि इस मंदिर में लोगों द्वारा सच्चे मन से मांगी गई मन्नतें हमेशा से पूरी होती आई है, इसलिए इस मंदिर के प्रति लोगों की आस्था और भी प्रगाढ़ हो गई है.

ये भी पढ़ें: Holi 2023: CM केजरीवाल नहीं मनाएंगे होली, साथियों के जेल में होने से घर पर लगाएंगे ध्यान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.