ETV Bharat / state

Hanuman Jayanti 2023: चौपला मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, दर्शन भर से होती हैं मनोकामनाएं पूरी

हनुमान जयंती के मौके पर गाजियाबाद के चोपला मंदिर में आस्था का सैलाब इस कदर उमड़ा कि मंदिरों में दर्शनों के लिए घंटों तक श्रद्धालु कतार में लगे रहे. देशभर में हनुमान जी का जन्मोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है.

चौपला मंदिर
चौपला मंदिर
author img

By

Published : Apr 6, 2023, 12:27 PM IST

चौपला मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

नई दिल्ली: देशभर में हनुमान जन्मोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. जन्मोत्सव पर शोभायात्रा, भंडारे आदि का विशेष रूप से आयोजन किया गया है. हनुमान जन्मोत्सव भगवान हनुमान के जन्मदिन के उपलक्ष के रूप में मनाया जाता है. दिल्ली-एनसीआर के मंदिरों में जन्मोत्सव पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है. गाजियाबाद के प्रमुख हनुमान मंदिरों में से एक चोपला मंदिर में सुबह 4:00 बजे से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है.

2 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान: महंत गिरिशानंद गिरी के मुताबिक चोपला मंदिर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्राचीन हनुमान मंदिर में से एक है. चोपला मंदिर प्राचीन दूधेश्वरनाथ मंदिर से संबंधित है. चोपला मंदिर तकरीबन 500 वर्ष प्राचीन मंदिर है. केवल हनुमान जन्मोत्सव ही नहीं आम दिनों में भी भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में आते हैं. महंत गिरिशानंद गिरि के कहना है कि अब तक तकरीबन तीस हजार भक्त मंदिर में दर्शन कर चुके हैं. वहीं जन्मोत्सव पर मंदिर में तकरीबन 2 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है.

111 प्रकार के पुष्पों से सजा हनुमान जी का बंगला: प्राचीन चोपला मंदिर को लेकर मान्यता है कि यहां से कोई भी वक्त खाली हाथ नहीं लौटता है. महंत के मुताबिक भगवान के दर्शन भर से सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं. यही वजह है कि केवल दिल्ली एनसीआर ही नहीं, बल्कि दूर-दूर के इलाकों से यहां श्रद्धालु अपनी मनोकामनाएं लेकर यहां पहुंचते हैं. जन्मोत्सव को लेकर हनुमान जी महाराज का बंगला 111 प्रकार के पुष्पों से सजाया गया है. चोपला हनुमान मंदिर में जन्मोत्सव के अवसर पर भंडारा, मध्याह्न 12 बजे प्रारंभ होकर हनुमंत कृपा तक चलेगा. सिद्धबली हनुमान मंदिर कोटद्वार उत्तराखंड द्वारा सायंकाल 5 बजे तक सुंदरकांड पाठ किया जाएगा, भावना शर्मा द्वारा भगवान के भजनों का गुणगान 6:30 बजे तक और संकीर्तन रात्री 9 बजे से प्रभु इच्छा तक होगा.

ये भी पढ़ें: Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज, 26% पॉजिटिविटी रेट, 509 नए मामले

बजरंग बाण का पाठ करने से पवन पुत्र होते हैं खुश: हनुमान जन्मोत्सव पर बजरंगबली की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है. जन्मोत्सव के दिन भगवान हनुमान की पूजा करने से सभी प्रकार के रोग और दोष से मुक्ति मिलती है. जीवन में सभी कष्टों का नाश होता है. हनुमान जन्मोत्सव के दिन बजरंग बाण का पाठ करने से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं.

ये भी पढ़ें: Hanuman Jayanti : श्री हनुमान जी के 12 नामों से बनेगी बिगड़ी बात, हनुमान जयंती पर जानें उनसे जुड़ी खास बातें

चौपला मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

नई दिल्ली: देशभर में हनुमान जन्मोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. जन्मोत्सव पर शोभायात्रा, भंडारे आदि का विशेष रूप से आयोजन किया गया है. हनुमान जन्मोत्सव भगवान हनुमान के जन्मदिन के उपलक्ष के रूप में मनाया जाता है. दिल्ली-एनसीआर के मंदिरों में जन्मोत्सव पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है. गाजियाबाद के प्रमुख हनुमान मंदिरों में से एक चोपला मंदिर में सुबह 4:00 बजे से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है.

2 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान: महंत गिरिशानंद गिरी के मुताबिक चोपला मंदिर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्राचीन हनुमान मंदिर में से एक है. चोपला मंदिर प्राचीन दूधेश्वरनाथ मंदिर से संबंधित है. चोपला मंदिर तकरीबन 500 वर्ष प्राचीन मंदिर है. केवल हनुमान जन्मोत्सव ही नहीं आम दिनों में भी भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में आते हैं. महंत गिरिशानंद गिरि के कहना है कि अब तक तकरीबन तीस हजार भक्त मंदिर में दर्शन कर चुके हैं. वहीं जन्मोत्सव पर मंदिर में तकरीबन 2 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है.

111 प्रकार के पुष्पों से सजा हनुमान जी का बंगला: प्राचीन चोपला मंदिर को लेकर मान्यता है कि यहां से कोई भी वक्त खाली हाथ नहीं लौटता है. महंत के मुताबिक भगवान के दर्शन भर से सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं. यही वजह है कि केवल दिल्ली एनसीआर ही नहीं, बल्कि दूर-दूर के इलाकों से यहां श्रद्धालु अपनी मनोकामनाएं लेकर यहां पहुंचते हैं. जन्मोत्सव को लेकर हनुमान जी महाराज का बंगला 111 प्रकार के पुष्पों से सजाया गया है. चोपला हनुमान मंदिर में जन्मोत्सव के अवसर पर भंडारा, मध्याह्न 12 बजे प्रारंभ होकर हनुमंत कृपा तक चलेगा. सिद्धबली हनुमान मंदिर कोटद्वार उत्तराखंड द्वारा सायंकाल 5 बजे तक सुंदरकांड पाठ किया जाएगा, भावना शर्मा द्वारा भगवान के भजनों का गुणगान 6:30 बजे तक और संकीर्तन रात्री 9 बजे से प्रभु इच्छा तक होगा.

ये भी पढ़ें: Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज, 26% पॉजिटिविटी रेट, 509 नए मामले

बजरंग बाण का पाठ करने से पवन पुत्र होते हैं खुश: हनुमान जन्मोत्सव पर बजरंगबली की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है. जन्मोत्सव के दिन भगवान हनुमान की पूजा करने से सभी प्रकार के रोग और दोष से मुक्ति मिलती है. जीवन में सभी कष्टों का नाश होता है. हनुमान जन्मोत्सव के दिन बजरंग बाण का पाठ करने से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं.

ये भी पढ़ें: Hanuman Jayanti : श्री हनुमान जी के 12 नामों से बनेगी बिगड़ी बात, हनुमान जयंती पर जानें उनसे जुड़ी खास बातें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.