नई दिल्लीः 16 फरवरी को देश भर में धूमधाम से मनाई जाने वाली सरस्वती पूजा के लिए मार्केट में काफी रौनक दिखाई दे रही है और लोग भी बढ़-चढ़कर मां सरस्वती की मूर्तियां खरीदने के लिए निकल रहे हैं. कुछ ऐसा ही नजारा बाहरी दिल्ली के नांगलोई में भी देखने को मिला.
नांगलोई मूर्ति भंडार में लगभग 12-13 साल से मां सरस्वती की मूर्तियां बनाई जाती है और आसपास के इलाकों के साथ-साथ दूरदराज के क्षेत्रों से भी लोग यहां मूर्तियां खरीदने आते हैं. आज मां सरस्वती की रंग बिरंगी मूर्तियां खरीदने के लिए यहां लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है.
'सरस्वती पूजा पर नहीं पड़ेगा कोरोना का असर'
ईटीवी भारत की टीम से बातचीत करते हुए मूर्ति भंडार के संचालक ने बताया कि लोग मां सरस्वती की मूर्ति खरीदने में काफी रूचि ले रहे हैं और अलग-अलग इलाकों से आकर यहां मूर्तियां खरीद रहे हैं. उन्हें ऐसा लगा था कि लॉकडाउन और कोरोना के कारण मूर्तियों की बिक्री में कमी आएगी, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ और लोग बढ़-चढ़कर मूर्तियां खरीदने आ रहे है. उनका कहना है कि मूर्तियों की बिक्री देखकर यह कहना उचित होगा कि इस साल भी मां सरस्वती की पूजा हर साल की तरह धूमधाम से ही मनाई जाएगी.