ETV Bharat / state

गीता कॉलोनी में शराब की दुकानों पर लगी भीड़, पुलिस ने कराया बंद

गीता कॉलोनी में स्थित सरकारी शराब दुकान पर सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. इस दौरान लोग जमकर सोशल डिस्टेंसिंग धज्जियां उड़ाई. पुलिस ने दुकान को बंद करा दिया.

Crowd at liquor shops in Geeta Colony, police shut down shops due to Social distance
गीता कॉलोनी वाइन शॉप
author img

By

Published : May 4, 2020, 3:20 PM IST

नई दिल्ली: आज से देश में लॉकडाउन के तीसरे चरण की शुरुआत हो गई है. इस चरण के शुरुआत के साथ ही कुछ ढील दी गई है. देश को कोरोना संक्रमण के लिहाज से तीन जोन रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांटा गया है.

इन तीन जोन के हिसाब से ही अलग-अलग सेवाओं के शुरू होने के लिए छूट दी गई है. आज से लगभग हर जोन में अलग-अलग नियमों के हिसाब से शराब की दुकानें खुल रही हैं और इसका व्यापक असर दिल्ली-एनसीआर में देखा जा सकता है.

सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं

गीता कॉलोनी में स्थित सरकारी शराब की दुकान पर आज सुबह से ही भीड़ देखने को मिल रही थी. यहां पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की भी धज्जियां उड़ा रहे थे, लोग जमकर शराब की बोतल खरीद रहे हैं, कई लोग सिर्फ एक-दो बोतल नहीं बल्कि पेटी की पेटी शराब खरीदकर ले जा रहे थे. इस दौरान कोई भी व्यक्ति सोशल डिस्टेंस का ख्याल नहीं रख रहा था, सबको शराब खरीदने की जल्दी बाजी थी.

बता दे कि गीता कॉलोनी में स्थित सरकारी शराब की दुकान पर शराब खरीदने के लिए लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा था कोई भी व्यक्ति सोशल डिस्टेंस का ख्याल नहीं रख रहा था, जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस ने शराब की दुकान को बंद करा दिया और वही अनाउंसमेंट करके लोगों से अपील की इस तरह से दुकान के बाहर भीड़ ना लगाएं.

बता दें कि मौके पर मौजूद एक अधिकारी ने कहा कि सरकारी शराब की दुकान खोलने की इजाजत है. लेकिन इसके लिए कुछ गाइडलाइंस दी गई है. जिसका पालन नहीं हो रहा है लोग सोशल डिस्टेंस का ख्याल नहीं रख रहे हैं. नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं और भीड़ ज्यादा हो जाने के कारण लोगों पर काबू पाना मुश्किल है इससे संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है.

नई दिल्ली: आज से देश में लॉकडाउन के तीसरे चरण की शुरुआत हो गई है. इस चरण के शुरुआत के साथ ही कुछ ढील दी गई है. देश को कोरोना संक्रमण के लिहाज से तीन जोन रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांटा गया है.

इन तीन जोन के हिसाब से ही अलग-अलग सेवाओं के शुरू होने के लिए छूट दी गई है. आज से लगभग हर जोन में अलग-अलग नियमों के हिसाब से शराब की दुकानें खुल रही हैं और इसका व्यापक असर दिल्ली-एनसीआर में देखा जा सकता है.

सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं

गीता कॉलोनी में स्थित सरकारी शराब की दुकान पर आज सुबह से ही भीड़ देखने को मिल रही थी. यहां पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की भी धज्जियां उड़ा रहे थे, लोग जमकर शराब की बोतल खरीद रहे हैं, कई लोग सिर्फ एक-दो बोतल नहीं बल्कि पेटी की पेटी शराब खरीदकर ले जा रहे थे. इस दौरान कोई भी व्यक्ति सोशल डिस्टेंस का ख्याल नहीं रख रहा था, सबको शराब खरीदने की जल्दी बाजी थी.

बता दे कि गीता कॉलोनी में स्थित सरकारी शराब की दुकान पर शराब खरीदने के लिए लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा था कोई भी व्यक्ति सोशल डिस्टेंस का ख्याल नहीं रख रहा था, जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस ने शराब की दुकान को बंद करा दिया और वही अनाउंसमेंट करके लोगों से अपील की इस तरह से दुकान के बाहर भीड़ ना लगाएं.

बता दें कि मौके पर मौजूद एक अधिकारी ने कहा कि सरकारी शराब की दुकान खोलने की इजाजत है. लेकिन इसके लिए कुछ गाइडलाइंस दी गई है. जिसका पालन नहीं हो रहा है लोग सोशल डिस्टेंस का ख्याल नहीं रख रहे हैं. नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं और भीड़ ज्यादा हो जाने के कारण लोगों पर काबू पाना मुश्किल है इससे संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.