आरोपी अपनी सास के साथ मिलकर बरेली से ड्रग्स की सप्लाई कर रहा था. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ कर उसके और साथियों का पता लगाया जा रहा है.
काफी समय से मिल रही थी सूचना
क्राइम ब्रांच के डीसीपी भीम सिंह ने बताया कि काफी समय से ड्रग्स की सूचना मिल रही थी. इस बाबत एसीपी आरके ओझा के नेतृत्व में इंस्पेक्टर रजनी कांत शर्मा सहित अन्य की टीम बनाई गई. बुधवार को जानकारी मिली कि तस्कर लोकायुक्त रिंग रोड पर आने वाला है.
तभी पुलिस पिकेट लगा कर आरोपी को दबोच लिया गया. आरोपी के पास से बरामद की गई हेरोइन की कीमत इंटरनेशनल मार्किट में 50 लाख रुपये बताई जा रही है.
पूछताछ कर जुटा रही है जानकारी
फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. उससे पूछताछ करके पता लगाया जा रहा है कि वो दिल्ली एनसीआर में कहां-कहां ड्रग्स की सप्लाई करता था और उसके गिरोह में कितने सदस्य हैं.