नई दिल्ली: आईसीसी विश्वकप 2023 का आगाज हो चुका है. बुधवार को भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर लोगों की दीवानगी सिर चढ़कर बोल रही है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग भारतीय खिलाड़ियों के नाम व नंबर की जर्सी पहनकर प्रशंसक पहुंचे हैं.
34,000 की क्षमता वाले इस स्टेडियम के खचाखच भरे जाने की संभावना है. मैच देखने के लिए कोलकाता सहित देश- विदेश से क्रिकेट प्रशंसक पहुंचे हैं. उन्होंने अपने चेहरे को तिरंगे के रंग में रंगवा रखा है. उन्होंने बताया कि वह राहुल द्रविड़ और क्रिकेट के बहुत बड़े प्रशंसक हैं और अधिकतर जगह मैच देखने पहुंचते हैं. एशिया कप में भी भारत ने शानदार जीत दर्ज की थी और अब भारत विश्वकप भी जितेगा. वहीं, ब्रिटेन के मेनचेस्टर से वर्ल्ड कप मैच देखने पहुंचे शशि प्रकाश ने बताया कि वह इंडिया का मैच देखने के लिए विशेष तौर पर दिल्ली आए हैं. सालों से वह लंदन में रह रहे हैं.
मैच में दर्शकों की भीड़ को देखते हुए दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों की तैनाती की गई है. यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए बड़ी संख्या में ट्रैफिक पुलिस के जवान भी लगाए गए हैं. वैसे पुलिस ने स्टेडियम के चारों तरफ अनधिकृत वाहनों को उठाने के लिए कई क्रेन लगा रखी है. अगर कोई अनधिकृत क्षेत्र में पार्किंग करता है, तो उस वाहन को क्रेन द्वारा हटाया जाएगा. वहीं, बहादुर शाह जफर मार्ग पर मैच के लिए दर्शकों की भीड़ बढ़ने के चलते यातायात काफी धीमा हो गया है. दोपहर 12 बजे से स्टेडियम के गेट खोलने के साथ ही दर्शकों की लंबी-लंबी लाइन लग गई थी.
ये भी पढ़ें: