नई दिल्ली: राऊज एवेन्यू कोर्ट ने विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता की ओर से दायर आपराधिक मानहानि के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को जमानत दे दी है.
कोर्ट ने जारी किया था समन
एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल की कोर्ट ने दोनों को दस-दस हजार रुपये के मुचलके पर जमानत दी है. मामले की अगली सुनवाई 25 जुलाई को होगी. पिछले 8 जुलाई को कोर्ट ने मुख्यमंत्री केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री सिसोदिया को समन जारी किया था. पिछले 27 जून को दो गवाहों ने दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया था. जिन गवाहों ने अपने बयान दर्ज कराए थे, उनमें दीपक बंसल और अनुराग मलिक शामिल हैं. दीपक बंसल भारतीय जनता युवा मोर्चा के दिल्ली राज्य के सचिव हैं. जबकि अनुराग मलिक दिल्ली युनिवर्सिटी के लॉ के छात्र हैं.
विजेंद्र गुप्ता ने दर्ज कराया था बयान
पिछले 26 जून को याचिकाकर्ता विजेंद्र गुप्ता ने अपना बयान दर्ज कराया था. अपने बयान में विजेंद्र गुप्ता ने कहा था कि वे केजरीवाल और सिसोदिया के झूठे आरोपों वाले बयानों से काफी आहत हुए. ये बयान लोकसभा के अंतिम चरण में पंजाब में होनेवाले चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से दिए गए थे. उन्होंने कहा था कि दोनों 'आप' नेताओं के बयानों के बाद उनके पास कई लोगों के फोन आने लगे. केजरीवाल के ट्वीट करीब तीन हजार बार रिट्वीट किए गए, जबकि सिसोदिया के ट्वीट1300 बार रिट्वीट किए गए.
हत्या की साजिश का लगाया था आरोप
पिछले 6 जून को कोर्ट ने विजेंद्र गुप्ता की याचिका पर संज्ञान लिया था. याचिका में विजेंद्र गुप्ता ने कहा है कि केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने उनकी छवि धूमिल करने के लिये कहा कि केजरीवाल की हत्या की साजिश में विजेन्द्र गुप्ता शामिल हैं. विजेंद्र गुप्ता ने इस बयान पर माफी मांगने के लिए केजरीवाल और सिसोदिया को लीगल नोटिस भी भेजा था, लेकिन नोटिस का जवाब ना मिलने पर विजेंद्र गुप्ता ने दोनों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर दिया.
दोनों को लीगल नोटिस भेजा था
बता दें कि पिछले18 मई को केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि "भाजपा मुझे क्यों मरवाना चाहती है? मेरा कसूर क्या है? मैं देश के लोगों के लिए स्कूल और अस्पताल ही तो बनवा रहा हूं. पहली बार देश में स्कूल और अस्पताल की सकारात्मक राजनीति शुरू हुई है. भाजपा इसको खत्म करना चाहती है. लेकिन अंतिम सांस तक मैं देश के लिए काम करता रहूंगा."
इसके बाद मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि "बीजेपी सीएम की हत्या करवाना चाहती है. विजेंद्र गुप्ता के इस ट्वीट ने साबित कर दिया कि सीएम की डेली सिक्योरिटी की रिपोर्ट रोजाना बीजेपी के पास पहुंच रही है और बीजेपी इसके आधार पर सीएम की हत्या की साजिश रच रही है. इस साजिश में विजेंद्र गुप्ता भी शामिल हैं. इन दोनों के ट्वीट के बाद विजेंद्र गुप्ता ने दोनों को लीगल नोटिस भेजा था.