नई दिल्ली: फ्रांसीसी मैगजीन चार्ली हेब्दो के एक बार फिर समुदाय विशेष से जुड़ी कार्टून वाली तस्वीर प्रकाशित करने पर विवाद हो गया है. मैगजीन के एक कार्टून पर नाराजगी जताते हुए पुरानी दिल्ली की संस्था मुस्लिम सहर फाउंडेशन ने चार्ली हेब्दों की कॉपियां जला कर विरोध प्रदर्शन किया.
धर्म नेता के कार्टून पर विरोध प्रदर्शन
मुस्लिम सहर फाउंडेशन के अध्यक्ष एडवोकेट मसरूर हसन सिद्दीकी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि ये मैगजीन पहले भी मुसलमानों के आखिरी नबी का कार्टून प्रकाशित कर चुकी है. इसके अलावा ये और धर्मों के, नेताओं के खिलाफ भी कार्टून बना कर विवादित बातें लिखते आ रही है. आज हमने इस मैगजीन की कॉपियां जला कर अपना विरोध दर्ज कराया है.
फ्रांस सरकार को लिखा पत्र
दरअसल फ्रांसीसी मैगजीन ने मुस्लिमों के आखिरी नबी मोहम्मद हजरत की कार्टून वाली तस्वीर प्रकाशित की है. जिससे पर मुस्लिम सहर फाउंडेशन ने ऐतराज जताते हुए विरोध किया है. फाउंडेशन के अध्यक्ष ने बताया कि हमने फ्रांस के राष्ट्रपति और यूएनओ(UNO) के सेक्रेटरी जनरल को भी पत्र लिखा है. जिसमें इस मैगजीन पर पाबंदी लगाने और इसके खिलाफ कानूनी करवाई करने की मांग की है.
मसरूर सिद्दीकी ने कहा कि पीएम मोदी, विदेश मंत्रालय और अल्पसंख्यक मंत्रालय से भी हमारा अनुरोध है कि वो इस मामले में डिप्लोमेटिक चैनल खोलें और फ्रांस सरकार पर इस मैगजीन के खिलाफ करवाई करने का दबाव बनाए.