नई दिल्ली: बीते रविवार को फिल्मीस्तान इलाके के पास अनाजमंडी की एक इमारत पर आग लगने से 46 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई थी. मृतकों के लिए फिल्मीस्तान सिनेमा हॉल के पास आज एक शोक सभा का आयोजन किया गया.
जिसमें बहुत से ट्रेड यूनियन के लीडरों ने शिरकत की. इस दौरान दिल्ली सरकार और एमसीडी की अपराधिक लापरवाही पर भी रोष प्रदर्शन किया गया.
ये है पूरा मामला
बता दें कि रविवार को अनाज मंडी रानी झांसी रोड में भीषण आग में करीब 46 जिंदगी जलकर खाक हो गई थी. जिसके बाद हाई वोल्टेज सियासत शुरू हो गई, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और बीजेपी के लीडरों ने एक दूसरे पर आरोप लगाना शुरू कर दिया.
सभा में बहुत से मार्केट के ट्रेड एसोसिएशन ने भाग लेते हुए दिल्ली सरकार से 50 लाख का मुआवजा जल्द घोषित करने का मुतालबा किया. साथ ही यह भी मांग की कि रिहायशी इलाकों में ऐसी असंवैधानिक फैक्ट्रियों को बंद करा देना चाहिए.