नई दिल्ली: राजधानी में महिला सुरक्षा की दिशा में दिल्ली सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. मंगलवार को दिल्ली सचिवालय में हुई बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्मार्ट-स्ट्रीट लाइट योजना को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी. यह योजना पीडब्ल्यूडी की सभी सड़कों पर लागू की जाएगी.
इस मौके पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि योजना के तहत राजधानी के सभी इलाकों में लगी स्मार्ट स्ट्रीट लाइट की मॉनिटरिंग के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा. इससे दिल्ली में अगर कहीं भी कोई स्ट्रीट लाइट खराब होगी तो उसकी सूचना कंट्रोल रूम को मिल जाएगी, जिसके बाद उसे बदल दिया जाएगा. इसके लिए तकनीशियन की पूरी टीम होगी, जो हर इलाके और जोन के हिसाब से बंटी होगी.
दरअसल, अभी ऐसी कोई मॉनिटरिंग सिस्टम न होने के कारण स्ट्रीट लाइट खराब होने की सूचना लंबे समय तक विभाग को नहीं मिल पाती है. इसके कारण लोगों को परेशानी होती है. इससे सबसे अधिक परेशानी उन महिलाओं को होती है, जो नौकरी, पढ़ाई या अन्य किसी काम से बाहर आती जाती हैं. इस दौरान अंधेरे में उनके साथ झपटमारी, लूट या फिर छेड़छाड़ और छींटाकशी जैसी घटनाएं होने से वह स्ट्रीट क्राइम का शिकार हो जाती हैं. स्मार्ट स्ट्रीट लाइट योजना लागू होने के बाद इस समस्या से काफी हद तक राहत मिलने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें-CM Kejriwal ने हस्तशिल्प कलाकारों को किया सम्मानित, कहा- जल्द बनाएंगे इस पर प्लान
ऐसे काम करती है स्मार्ट स्ट्रीट लाइट: स्मार्ट स्ट्रीट लाइट्स कंट्रोल रूम से मॉनिटर की जाती हैं. इसमें अगर किसी भी सड़क की कोई भी स्ट्रीट लाइट खराब होगी तो सीसीएमएस कंट्रोल रूम को बता देगा कि किस पोल की लाइट किस कारण से नहीं जल रही है. इस तरह इसे ठीक करना आसान हो जाता है.
यह भी पढ़ें-School Inauguration In Uttam Nagar: आतिशी का LG पर तंज, कहा- नहीं आए इसलिए शांतिपूर्वक हुआ स्कूल का उद्घाटन