नई दिल्ली: छावला पुलिस (Chhawla Police) ने एक बदमाश को हिरासत में लिया है. उसकी पहचान गोयला डेयरी, नजफगढ़ के सुमित उर्फ माल्टा के रूप में हुई है. आरोपी के पास से एक एलईडी टीवी (LED TV) और तीन मोबाइल भी बरामद किए गए हैं.
ये भी पढ़ें-दिल्ली में अपराधः विभिन्न इलाकों से एक नाबालिग सहित 5 बदमाश दबोचे गए
द्वारका के एडिशनल डीसीपी (Additional DCP of Dwarka) शंकर चौधरी ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि 16 जून को जब छावला पुलिस (Chhawla Police) के हेड कॉन्स्टेबल ओमवीर और कॉन्स्टेबल राधेश्याम जब मेन दीनपुर गोयला रोड पर सत्य पब्लिक स्कूल के पास पहुंचे तो उनकी नजर एलईडी टीवी (led TV) ले जा रहे एक युवक पर पड़ी.
पुलिस (Police) को देखते ही युवक ने टीवी को छिपाने की कोशिश करने लगा. पुलिस ने युवक को पकड़ कर उसकी तलाशी ली. तालाशी में उसके पास से 3 मोबाइल फोन (mobile phone) बरामद किए. पूछताछ में युवक ना तो कोई जवाब दे पाया और ना ही मोबाइल और टीवी से संबंधित कोई दस्तावेज दे पाया.
ये भी पढ़ें-सावधानः कमेटी के 50 लाख रुपये लेकर रफूचक्कर हुआ जालसाज, EOW ने दबोचा
पुलिस (Police)ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है. अब तक की जांच में आरोपी पर 5 मामलों के होने का पता चला है.
ये भी पढ़ें-मुखर्जी नगर पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान 3 आरोपियों को पकड़ा