नई दिल्ली: आचार संहिता लागू होने के बाद पिछले 8 दिनों में दिल्ली के सीईओ कार्यालय की ओर से 90 हजार से ज्यादा पोस्टर और बैनर हटाए गए हैं. दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह के मुताबिक, सार्वजनिक जगहों से प्रचार संबंधी सामग्रियों को हटाने के लिए पहले ही दिशानिर्देश जारी किए जा चुके थे.
इसी क्रम में नई दिल्ली नगर पालिका परिषद ने 30533, पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने 3141, दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने 41131, उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने 13721 तो वहीं दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड की ओर से 2411 होर्डिंग, पोस्ट और बैनर हटाए गए हैं. उन्होंने कहा कि उन तमाम जगहों को ढका या पोता जा रहा है जो किसी भी तरह से किसी राजनीतिक दल का प्रचार कर रहे हैं.
एक्साइज एक्ट के तहत कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक, अभी तक एक्साइज एक्ट के तहत 242 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि 235 लोगों पर इसके तहत FIR दर्ज की गई है. सीआरपीसी और दिल्ली पुलिस एक्ट के तहत अब तक कुल 13001 लोगों को बुक किया गया है. यही नहीं आचार संहिता का उल्लंघन करने के चलते ही पुलिस ने अब तक 4 शिकायतें दर्ज की हैं. इनमें 2 शिकायत आम आदमी पार्टी, 1 भारतीय जनता पार्टी जबकि 1 अन्य के खिलाफ है.
16495 लीटर शराब जब्त
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मुताबिक, अब तक कुल 16495 लीटर शराब जब्त की गई है. इसमें 257 बोतल, इंडियन मेड फॉरेन लिकर में 24681 क्वाटर्स, 191 बोतल, कंट्री लिकर में 51787 क्वार्टर और 399 बोतल जब्त की हैं. आर्म्स एक्ट के तहत भी 75 FIR भी की गई हैं. दिल्ली के सीईओ का कहना है कि अधिकारी पूरी तरह मुस्तैद हैं. किसी भी तरह से उल्लंघन करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा.