नई दिल्ली: देशभर में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर महिलाओं पर काम करने वाली सामाजिक संगठनों का रोष बढ़ता जा रहा है. सरकार से ऐसे दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की.
राजधानी के जंतर-मंतर पर आर्य समाज की युवा संस्था केंद्रीय आर्य युवक परिषद के द्वारा एक प्रदर्शन किया गया. जिसमें दिल्ली की सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया.
सभ्य समाज पर कलंक
इस अवसर पर डॉ. प्रियंका रेडी की आत्मा की शांति के लिए 'यज्ञ' कर प्रार्थना की गई.साथ ही तेलंगाना पुलिस को त्वरित कार्रवाई के लिए बधाई दी गई. वहीं प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए अनिल आर्य ने कहा कि महिलाओं पर बढ़ते अपराध सभ्य समाज पर कलंक है.
कानून व्यवस्था लचर
उन्होंने कहा कि इसके लिए लचर कानून व्यवस्था जिम्मेदार है, जो सालों बीत जाने के बाद भी अपराधी को सजा नहीं दे पाती. जिससे अपराध करने वालों में कानून का भय नहीं होता है.
इस मामले में केंद्र सरकार को पत्र लिखकर अनुरोध किया गया कि ऐसी व्यवस्था की जाए जिससे बलात्कार का कोई भी अपराधी लंबे समय तक न बच पाए, उसे जल्दी फांसी की सजा मिलनी चाहिए तभी अपराधों पर रोक लग पाएगी.
उनका ये भी कहना था कि आज पुलिस व न्याय व्यवस्था को स्वस्थ बनाने की आवश्यकता है. देर से मिला न्याय, न्याय नहीं होता है.
न्याय व्यवस्था को दुरुस्त करें
उर्मिला आर्य और महेंद्र भाई का कहना है कि हम अपनी संतानों को नहीं संभाल पा रहे हैं. हमारे पास उनकी देखभाल के लिए समय ही नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि जब तक न्याय व्यवस्था दुरुस्त नहीं होगी, तब तक अपराध नहीं रुक सकते इसी से अपराधियों के हौसले बुलंद रहते हैं.