ETV Bharat / state

डीयू कॉलेजों में एनुअल फेस्ट से पहले महिला शौचालय और चेंजिंग रूम के बाहर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे - फेस्ट से पहले लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

Women Security Step in DU: दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों के एनुअल फेस्ट में पिछले साल मिली छेड़छाड़ की शिकायतों के बाद इस बार डीयू प्रशासन बड़ा कदम उठाने जा रहा है. डीयू प्रशासन ने फेस्ट से पहले महिला शौचालय और चेंजिंग रूम के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाने का फैसला किया है.

महिला शौचालय और चेंजिंग रूम के बाहर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
महिला शौचालय और चेंजिंग रूम के बाहर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 13, 2024, 5:21 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के कॉलेजों के एनुअल फेस्ट में पिछले साल मिली छेड़छाड़ की शिकायतों के बाद इस बार डीयू प्रशासन सख्त हो गया है. डीयू प्रशासन ने सभी कॉलेजों को फेस्ट से पहले महिला शौचालय और चेंजिंग रूम के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं. जिससे कि छेड़छाड़ की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोका जा सके.

इसके अलावा फेस्ट में बाहरी छात्रों के प्रवेश के लिए पहले उन्हें गूगल फॉर्म भरना होगा. गूगल फॉर्म की एक कॉपी पुलिस थाने में भी जमा की जाएगी. साथ ही किसी भी बड़े आयोजन से पहले कॉलेज को पुलिस प्रशासन के साथ बैठक भी करनी होगी. डीयू के सभी गेट पर इस सूचना से संबंधित नोटिस बोर्ड लगाए गए हैं.

बता दें कि पिछले साल भारती कॉलेज के फेस्ट का आयोजन आईआईटी दिल्ली में किया गया था. उस दौरान वॉशरूम में कपड़े बदलते समय एक सफाईकर्मी ने लड़कियों की छिपकर एक वीडियो बना ली थी, जिसका मामला संज्ञान में आने के बाद बहुत हंगामा मचा था. साथ ही किशनगढ़ थाने में एक एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसके बाद उस संविदा सफाई कर्मी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था.

ये भी पढ़ें : 16 छात्र संगठनों ने नई शिक्षा नीति के विरोध में किया प्रदर्शन, जंतर-मंतर पर बीजेपी-आरएसएस पर बोला हमला

इसके अलावा दो साल पहले डीयू के ही मिरांडा हाउस कॉलेज के फेस्ट में भी छात्राओं ने छात्रों पर दीवारों से कूदकर फेस्ट में जबरन शामिल होने का आरोप लगाया था. इसके साथ ही छेड़छाड़ करने को लेकर भी शिकायत दर्ज कराई थी.फेस्ट के अलावा भी दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेज में छात्रावास में छात्रों के गुटों में मारपीट की घटनाएं भी कई बार सामने आई हैं. इन सभी को रोकने के लिए डीयू प्रशासन पूरी सावधानी बरत रहा है.

डीयू प्रॉक्टर कार्यालय की ओर से सभी कॉलेजों को छात्रावास के सभी गेट पर भी सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए गए हैं. प्रॉक्टर रजनी अब्बी ने बताया कि भारती कॉलेज के फेस्ट में हुई घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने हमें फेस्ट से पहले सभी महिला शौचायलयों और चेंजिंग रूम के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगवाने का सुझाव दिया था, जिस पर अमल करते हुए हमने सभी कॉलेजों को निर्देश जारी कर दिए हैं.

कॉलेज फेस्ट के दौरान बड़ी संख्या में दूसरे कॉलेजों के छात्र भी शामिल होने का प्रयास करते हैं. कई बार ऐसा हुआ है कि छात्रों ने दीवार से कूद कर भी कॉलेज फेस्ट में प्रवेश किया है. इसको देखते हुए इस बार जिन कॉलेजों की दीवारें ज्यादा ऊंची नहीं है उनकी बाउंड्री पर भी कटीले तार लगाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा कॉलेज में प्रवेश से पहले मेटल डिटेक्टर सहित अन्य सुरक्षा संबंधित तैयारी को पुख्ता करने के लिए कहा गया है.
ये भी पढ़ें : 5.16 लाख CCTV कैमरों से लैस होंगी ट्रेनें, बढ़ेगी सुरक्षा व संरक्षा

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के कॉलेजों के एनुअल फेस्ट में पिछले साल मिली छेड़छाड़ की शिकायतों के बाद इस बार डीयू प्रशासन सख्त हो गया है. डीयू प्रशासन ने सभी कॉलेजों को फेस्ट से पहले महिला शौचालय और चेंजिंग रूम के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं. जिससे कि छेड़छाड़ की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोका जा सके.

इसके अलावा फेस्ट में बाहरी छात्रों के प्रवेश के लिए पहले उन्हें गूगल फॉर्म भरना होगा. गूगल फॉर्म की एक कॉपी पुलिस थाने में भी जमा की जाएगी. साथ ही किसी भी बड़े आयोजन से पहले कॉलेज को पुलिस प्रशासन के साथ बैठक भी करनी होगी. डीयू के सभी गेट पर इस सूचना से संबंधित नोटिस बोर्ड लगाए गए हैं.

बता दें कि पिछले साल भारती कॉलेज के फेस्ट का आयोजन आईआईटी दिल्ली में किया गया था. उस दौरान वॉशरूम में कपड़े बदलते समय एक सफाईकर्मी ने लड़कियों की छिपकर एक वीडियो बना ली थी, जिसका मामला संज्ञान में आने के बाद बहुत हंगामा मचा था. साथ ही किशनगढ़ थाने में एक एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसके बाद उस संविदा सफाई कर्मी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था.

ये भी पढ़ें : 16 छात्र संगठनों ने नई शिक्षा नीति के विरोध में किया प्रदर्शन, जंतर-मंतर पर बीजेपी-आरएसएस पर बोला हमला

इसके अलावा दो साल पहले डीयू के ही मिरांडा हाउस कॉलेज के फेस्ट में भी छात्राओं ने छात्रों पर दीवारों से कूदकर फेस्ट में जबरन शामिल होने का आरोप लगाया था. इसके साथ ही छेड़छाड़ करने को लेकर भी शिकायत दर्ज कराई थी.फेस्ट के अलावा भी दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेज में छात्रावास में छात्रों के गुटों में मारपीट की घटनाएं भी कई बार सामने आई हैं. इन सभी को रोकने के लिए डीयू प्रशासन पूरी सावधानी बरत रहा है.

डीयू प्रॉक्टर कार्यालय की ओर से सभी कॉलेजों को छात्रावास के सभी गेट पर भी सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए गए हैं. प्रॉक्टर रजनी अब्बी ने बताया कि भारती कॉलेज के फेस्ट में हुई घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने हमें फेस्ट से पहले सभी महिला शौचायलयों और चेंजिंग रूम के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगवाने का सुझाव दिया था, जिस पर अमल करते हुए हमने सभी कॉलेजों को निर्देश जारी कर दिए हैं.

कॉलेज फेस्ट के दौरान बड़ी संख्या में दूसरे कॉलेजों के छात्र भी शामिल होने का प्रयास करते हैं. कई बार ऐसा हुआ है कि छात्रों ने दीवार से कूद कर भी कॉलेज फेस्ट में प्रवेश किया है. इसको देखते हुए इस बार जिन कॉलेजों की दीवारें ज्यादा ऊंची नहीं है उनकी बाउंड्री पर भी कटीले तार लगाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा कॉलेज में प्रवेश से पहले मेटल डिटेक्टर सहित अन्य सुरक्षा संबंधित तैयारी को पुख्ता करने के लिए कहा गया है.
ये भी पढ़ें : 5.16 लाख CCTV कैमरों से लैस होंगी ट्रेनें, बढ़ेगी सुरक्षा व संरक्षा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.