ETV Bharat / state

दिल्ली: कटरा गोकुल शाह में हाउस टैक्स जमा कराने के लिए लगा कैंप

दिल्ली के कटरा गोकुल शाह में गुरुवार को नगर निगम की ओर से हाउस टैक्स कैंप का आयोजन किया गया. इस कैंप के जरिए वर्तमान वर्ष का हाउस टैक्स जमा कराने वालों को विशेष छूट दी गई. इसे लेकर ईटीवी भारत से स्थानीय निगम पार्षद राकेश कुमार ने बातचीत की.

camp organized at katra gokul shah to collect house tax in delhi
हाउस टैक्स जमा कराने के लिए लगा कैंप
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 10:11 AM IST

नई दिल्ली: अजेमरी गेट वार्ड के सीता राम बाजार स्थित कटरा गोकुल शाह में गुरुवार को नगर निगम की ओर से हाउस टैक्स कैंप का आयोजन किया गया. इस मौके पर स्थानीय निगम पार्षद राकेश कुमार से ईटीवी भारत ने बातचीत की और कैंप के आयोजन के बारे में जाना.

हाउस टैक्स जमा कराने के लिए लगा कैंप

निगम पार्षद राकेश कुमार ने बताया कि ये कैंप वर्तमान वर्ष का हाउस टैक्स जमा कराने वालों के लिए विशेष छूट द्वारा लगाया गया है. जिसमे महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन के लिए 15 प्रतिशत छूट दी गई है. राकेश कुमार ने कहा कि इसके अलावा भी अलग-अलग श्रेणियों मे छूट दी गई है. इससे पूर्व हमने पिछले महीने शत प्रतिशत ब्याज और जुर्माना माफी का कैंप लगाया था.

उन्होने कहा कि इस समय नॉर्थ एमसीडी की आर्थिक स्थिति बिगड़ी हुई है. इस तरह के कैंप जो वर्ष में एक महीनें में ही लगते है. इसे 2 से 3 महीने तक लगाने की जरूरत है ताकि सभी करदाता छूट का फायदा उठाकर टैक्स जमा करा सकें.

कैंप का वक्त बढ़ाने की मांग

राकेश कुमार ने कहा कि दिल्ली में लगभग 40 प्रतिशत करदाता हाउस टैक्स जमा नहीं कराते है. इसके लिए हम जल्दी ही कमिश्नर और मेयर से मिलकर प्रस्ताव रखेंगे की शत प्रतिशत ब्याज और जुर्माने की माफी वाला कैंप 2 से 3 महीने तक लगाया जाए ताकि नए करदाता ज्यादा से ज्यादा टैक्स जमा करा सकें.

उन्होंने कहा कि दिल्ली में लगभग 40 प्रतिशत करदाता कर नहीं जमा कराते. जिसके कारण एमसीडी की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है. इसके लिए शत प्रतिशत ब्याज और जुर्माने की माफी वाला कैंप वर्ष में एक महीने की जगह 2 से 3 महीने लगाने की हम कमिश्नर और मेयर से मांग करेंगे.

नई दिल्ली: अजेमरी गेट वार्ड के सीता राम बाजार स्थित कटरा गोकुल शाह में गुरुवार को नगर निगम की ओर से हाउस टैक्स कैंप का आयोजन किया गया. इस मौके पर स्थानीय निगम पार्षद राकेश कुमार से ईटीवी भारत ने बातचीत की और कैंप के आयोजन के बारे में जाना.

हाउस टैक्स जमा कराने के लिए लगा कैंप

निगम पार्षद राकेश कुमार ने बताया कि ये कैंप वर्तमान वर्ष का हाउस टैक्स जमा कराने वालों के लिए विशेष छूट द्वारा लगाया गया है. जिसमे महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन के लिए 15 प्रतिशत छूट दी गई है. राकेश कुमार ने कहा कि इसके अलावा भी अलग-अलग श्रेणियों मे छूट दी गई है. इससे पूर्व हमने पिछले महीने शत प्रतिशत ब्याज और जुर्माना माफी का कैंप लगाया था.

उन्होने कहा कि इस समय नॉर्थ एमसीडी की आर्थिक स्थिति बिगड़ी हुई है. इस तरह के कैंप जो वर्ष में एक महीनें में ही लगते है. इसे 2 से 3 महीने तक लगाने की जरूरत है ताकि सभी करदाता छूट का फायदा उठाकर टैक्स जमा करा सकें.

कैंप का वक्त बढ़ाने की मांग

राकेश कुमार ने कहा कि दिल्ली में लगभग 40 प्रतिशत करदाता हाउस टैक्स जमा नहीं कराते है. इसके लिए हम जल्दी ही कमिश्नर और मेयर से मिलकर प्रस्ताव रखेंगे की शत प्रतिशत ब्याज और जुर्माने की माफी वाला कैंप 2 से 3 महीने तक लगाया जाए ताकि नए करदाता ज्यादा से ज्यादा टैक्स जमा करा सकें.

उन्होंने कहा कि दिल्ली में लगभग 40 प्रतिशत करदाता कर नहीं जमा कराते. जिसके कारण एमसीडी की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है. इसके लिए शत प्रतिशत ब्याज और जुर्माने की माफी वाला कैंप वर्ष में एक महीने की जगह 2 से 3 महीने लगाने की हम कमिश्नर और मेयर से मांग करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.