नई दिल्ली/गाजियाबाद: हिंदू धर्म में सावन के महीने का धार्मिक दृष्टि से विशेष महत्व है. मान्यता है कि इस महीने विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने पर भगवान शिव अत्यंत प्रसन्न होते हैं और सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करते हैं, इसलिए शिव भक्तों के लिए यह महीना खास होता है. कावड़ यात्रा की शुरुआत हो चुकी है. इसी कड़ी में इन दिनों बाजार में सीएम योगी और बुलडोजर के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की टी शर्ट की डिमांड काफी बढ़ी है.
गाजियाबाद के घंटाघर मार्केट में कई दुकानें हैं जहां पर टी-शर्ट आदि मिलती है. इन सभी दुकानों पर सावन के दौरान योगी, मोदी और बाबा के बुलडोजर आदि की टीशर्ट लगाई गई है. बीते कई सालों से इस तरह की टीशर्ट का क्रेज खासकर युवाओं में काफी देखने को मिला है. यही वजह है कि दुकानदार इस प्रकार की टी-शर्ट काफी मात्रा में लेकर आते हैं.
दुकानदार के मुताबिक आजकल के युवा नए डिजाइन वाले टीशर्ट की मांग करते हैं. युवाओं की एक शर्त और होती है कि उन्हें योगी, मोदी या फिर बाबा के बुलडोजर वाली टीशर्ट चाहिए. ऐसे में कई वैरायटी कि प्रिंटेड टी-शर्ट दिल्ली से मंगवाते हैं. हालांकि दुकान पर अन्य प्रकार की भगवा टी-शर्ट भी मौजूद है लेकिन अधिकतर बुलडोजर बाबा के प्रिंट वाली टीशर्ट खरीद रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Sawan 2023: प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर में भगवान भोलेनाथ का भव्य श्रृंगार, सावन में श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था
पुलिस प्रशासन की तैयारियां पूरी: कांवड़ यात्रा के दौरान गाजियाबाद से तकरीबन 15 लाख कांवड़ियों के गुजरने का अनुमान है. जिसमें चार लाख कांवड़िए जिले के भी शामिल हैं. यात्रा के दौरान किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसके मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तैयारियां कर चुकी है. इसके लिए जिले में चार कंट्रोल रूम भी स्थापित किए गए हैं. लाखों की संख्या में शिव भक्त हरिद्वार आदि तीर्थ स्थलों से गंगाजल लेकर शिव मंदिरों में चढाते हैं.
ये भी पढ़ें: Sawan 2023: सावन में बढ़ी बेलपत्र व धतूरे की मांग, जानिए शिवलिंग पर क्यों चढ़ाए जाते हैं बेलपत्र?