नई दिल्ली/गाजियाबाद: पुराने दौर की बात ही अलग थी. अब से तकरीबन एक दशक पहले एक किताब से कई घरों में पढ़ाई होती थी. लोग किताबों को बेहद सहेज कर रखा करते थे. आजकल के दौर में किताबों का इस्तेमाल पूरा होने के बाद रद्दी में बेचना आम बात हो गई है. ऐसे में गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन फिर से वही पुराना दौर वापस लाने की कवायद कर रही है. दरअसल, पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा बीते पांच वर्षों से अधिक से स्कूलों में नया सेशन शुरू होने से पहले गाजियाबाद के विभिन्न इलाकों में बुक एक्सचेंज प्रोग्राम चलाया जा रहा है.
दरअसल, एक से दो हफ्तों में स्कूलों में नया सेशन शुरू होने वाला है. ऐसे में गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा जिले में तीन चरणों में बुक एक्सचेंज प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा. एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी के मुताबिक, हर साल की तरह इस साल भी बुक एक्सचेंज प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि अधिक से अधिक छात्र छात्राओं को इस प्रोग्राम का लाभ मिले. बुक एक्सचेंज प्रोग्राम पूरी तरह से निशुल्क (फ्री) है. सीमा त्यागी ने बताया कि बुक एक्सचेंज मेले का लाभ छात्रों तक पहुंचाने के लिए गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा सामाजिक संगठन, आरडब्लूए आदि के साथ पदाधिकारी बैठक कर रहे हैं.
प्रथम चरण:
- 18 और 19 मार्च (शनिवार , रविवार)
- समय: सुबह 10 से 5 बजे तक
- स्थान: रामलीला मैदान, सेक्टर 9 चाणक्य चौक, विजय नगर (गजियाबाद)
दूसरा चरण:
- 25 और 26 मार्च (शनिवार , रविवार)
- समय: सुबह 9 से 5 बजे तक
- स्थान: हॉकी स्टेडियम, शास्त्रीनगर (गाजियाबाद)
तीसरा चरण:
- 2 अप्रैल (रविवार)
- समय: सुबह 9 से 5 बजे तक
- स्थान: यॉर्क ग्राउंड, करकर मोड़ राधा कुंज, डेल्टा कालोनी (गाजियाबाद)
ये भी पढ़ें: Natu Natu in Rajya Sabha : कुछ देर के लिए सही, नाटू-नाटू के बहाने राज्यसभा में थमा हंगामा
उदाहरण के तौर पर यदि कोई पांचवी कक्षा में पढ़ता है और वह कक्षा पास कर छठी में आया है. तो वह अपनी छठी कक्षा की किताबें बुक एक्सचेंज प्रोग्राम के दौरान एक्सचेंज कर सातवीं कक्षा की किताबें ले सकता है. वह चेंज प्रोग्राम से न केवल लोगों को आर्थिक तौर पर फायदा होगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी यह प्रोग्राम अहम भूमिका निभाएगा.
ये भी पढ़ें: Adenovirus Alert : लगातार बढ़ रहे हैं मौत के मामले, इस राज्य में एडेनोवायरस संक्रमितों की संख्या अधिक