ETV Bharat / state

कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर मिली नकदी के मामले को लेकर गाजियाबाद में BJP नेताओं ने किया प्रदर्शन - कांग्रेस भ्रष्टाचार विरोध प्रदर्शन

BJP protest against Congress MP Dheeraj Sahu: गाजियाबाद में बीजेपी नेताओं ने सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर कैश मिलने को लेकर सांसद और कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

धीरज साहू केस में निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर BJP का प्रदर्शन
धीरज साहू केस में निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर BJP का प्रदर्शन
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 9, 2023, 2:24 PM IST

धीरज साहू केस में निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर BJP का प्रदर्शन

नई दिल्ली/गाजियाबाद: झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से 200 करोड़ कैश जब्त होने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. शनिवार को गाजियाबाद में बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस सांसद और कांग्रेस पार्टी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन प्रदर्शन किया और सांसद के खिलाफ निष्पक्ष और विस्तृत जांच के लिए राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा.

आप को बता दें कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू और उनके रिश्तेदारों और करीबियों की ओडिशा स्थित शराब कंपनियों पर इनकम टैक्स की छापेमारी के दौरान 300 करोड़ से ज्यादा नकद बरामद किए जाने की बात सामने आ रही है. गाजियाबाद बीजेपी के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा झारखंड राज्य से निर्वाचित कांग्रेस पार्टी के एक राज्यसभा सांसद के परिसरों से लगभग 200 करोड़ रुपयों से अधिक की नकदी बरामद हुई है. किसी के पास इतनी बड़ी मात्रा में नकदी बरामद होना गंभीर विषय है और वो भी तब जब वो भारतीय संसद के सदस्य हों.

बीजेपी ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने के लिए प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है. बीजेपी महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि जनता के पैसे को कांग्रेस के नेताओं द्वारा दुरुपयोग किया जा रहा है. पहले भी कांग्रेस का चरित्र सामने आ चुका है. इसके साथ धीरज साहू की संसद सदस्यता को समाप्त करने की मांग की गई है.

ये भी पढ़ें : ओडिशा में आईटी का छापा, ₹300 करोड़ से ज्यादा की नकदी जब्त

राष्ट्रपति को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया है कि इस प्रकार के अपराध के लिए समस्त प्राधिकारों प्राप्त अधिकारिक जांच प्राधिकरण से इस प्रकरण से जुड़े सभी लोगों पर चाहे वे किसी भी राजनीतिक पार्टी से हों, प्रभावशाली हों या न हों, उनकी निष्पक्ष और विस्तृत जांच कर दोषियों को चिह्नित करें और कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करें.

ये भी पढ़ें :बाबूलाल मरांडी ने की सांसद धीरज साहू की गिरफ्तारी की मांग, पैसे के तार मुख्यमंत्री आवास के जुड़े होने की जताई आशंका

धीरज साहू केस में निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर BJP का प्रदर्शन

नई दिल्ली/गाजियाबाद: झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से 200 करोड़ कैश जब्त होने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. शनिवार को गाजियाबाद में बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस सांसद और कांग्रेस पार्टी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन प्रदर्शन किया और सांसद के खिलाफ निष्पक्ष और विस्तृत जांच के लिए राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा.

आप को बता दें कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू और उनके रिश्तेदारों और करीबियों की ओडिशा स्थित शराब कंपनियों पर इनकम टैक्स की छापेमारी के दौरान 300 करोड़ से ज्यादा नकद बरामद किए जाने की बात सामने आ रही है. गाजियाबाद बीजेपी के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा झारखंड राज्य से निर्वाचित कांग्रेस पार्टी के एक राज्यसभा सांसद के परिसरों से लगभग 200 करोड़ रुपयों से अधिक की नकदी बरामद हुई है. किसी के पास इतनी बड़ी मात्रा में नकदी बरामद होना गंभीर विषय है और वो भी तब जब वो भारतीय संसद के सदस्य हों.

बीजेपी ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने के लिए प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है. बीजेपी महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि जनता के पैसे को कांग्रेस के नेताओं द्वारा दुरुपयोग किया जा रहा है. पहले भी कांग्रेस का चरित्र सामने आ चुका है. इसके साथ धीरज साहू की संसद सदस्यता को समाप्त करने की मांग की गई है.

ये भी पढ़ें : ओडिशा में आईटी का छापा, ₹300 करोड़ से ज्यादा की नकदी जब्त

राष्ट्रपति को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया है कि इस प्रकार के अपराध के लिए समस्त प्राधिकारों प्राप्त अधिकारिक जांच प्राधिकरण से इस प्रकरण से जुड़े सभी लोगों पर चाहे वे किसी भी राजनीतिक पार्टी से हों, प्रभावशाली हों या न हों, उनकी निष्पक्ष और विस्तृत जांच कर दोषियों को चिह्नित करें और कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करें.

ये भी पढ़ें :बाबूलाल मरांडी ने की सांसद धीरज साहू की गिरफ्तारी की मांग, पैसे के तार मुख्यमंत्री आवास के जुड़े होने की जताई आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.