नई दिल्लीः बिंदापुर थाने की पुलिस (Bindapur Police) ने 2 नाबालिग लड़कों को बरामद कर, उनके परिजनों के हवाले कर दिया है. जिनकी गुमशुदगी की सूचना लड़कों के परिजनों द्वारा पुलिस को दी गयी थी. द्वारका के डीसीपी संतोष कुमार मीणा (DCP Santosh Kumar Meena) ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि बिंदापुर थाने की पुलिस को दो अलग-अलग मामलों में 13 और 17 साल के दो नाबालिग लड़कों की गुमशुदगी की सूचना मिली थी.
सूचना पर एसआई विकास कुमार और एसआई शुभम चौधरी की टीमों को दोनों गुमशुदगी के मामलों में तलाश में लगाया गया. बिंदापुर पुलिस (Bindapur Police) ने परिजनों और इलाकों में लोगों से पूछताछ की. आसपास के शेल्टर होम, मंदिर और पार्कों में तलाश तलाश किया. आखिरकार लोकल इंटेलिजेंस और टेक्निकल सर्विलांस की सहायता से दोनों को बरामद कर लिया गया. पुलिस ने आधिकारिक कार्रवाई के बाद दोनों लड़कों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया.
यह भी पढ़ेंः-द्वारका में लॉकडाउन को असरदार बनाने के लिए पुलिस की सख्त जांच
बता दें कि बिंदापुर पुलिस ( Bindapur Police) को 2 मई को एक 13 साल के लड़के की गुमशुदगी की सूचना उत्तम नगर निवासी उसकी दादी जया सिंह के द्वारा दी गयी. जबकि 17 साल के लापता लड़के की गुमशुदगी की सूचना भगवती विहार निवासी लड़के के पिता भरत गोला द्वारा दी गयी थी.