नई दिल्ली: बिंदापुर थाना की पुलिस टीम ने 11 साल के एक लापता बच्चे को 4 घंटे के भीतर ढूंढ कर उसे सुरक्षित उसके परिवार को सौंप दिया जो अपने घर के बाहर से रास्ता भटकने के कारण लापता हो गया था.
प्रताप गार्डन इलाके से हुआ था लापता
डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार सब इंस्पेक्टर सुदीप कुमार को इमरजेंसी ड्यूटी के दौरान प्रताप गार्डन इलाके से 11 साल के बच्चे के लापता होने के बारे में जानकारी मिली थी जिसके बाद बिंदापुर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया और सब इंस्पेक्टर बच्चे के पिता और अंकल को अपने साथ लेकर बच्चे की तलाश में निकल गए.
दिल्ली गुरुग्राम बॉर्डर से किया गया सुरक्षित बरामद
इसी दौरान उन्हें बच्चे के गुरुग्राम के पास होने की जानकारी मिली जिसके बाद पुलिस टीम राजोकरी दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर पहुंची और लापता बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया. पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बच्चे को उसके परिवार के हवाले कर दिया है.