ETV Bharat / state

Absconding Accused: बिंदापुर पुलिस ने कई साल से फरार आरोपी को दबोचा, सजा से बचने के लिए बदल रहा था ठिकाना - भगोड़े को बिंदापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया

दिल्ली के बिंदापुर पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो काफी समय से एक मामले में फरार चल रहा था. कोर्ट की प्रक्रिया में शामिल नहीं होने पर अदालत ने उसे भगौड़ा घोषित कर दिया था.

delhi crime news
दिल्ली अपराध समाचार
author img

By

Published : Mar 7, 2023, 2:20 PM IST

भगौड़ा आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली : बेल मिलने के बाद फरार हुए एक भगोड़े को बिंदापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान, करण वर्मा के रूप में हुई है. वह उत्तम नगर का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ बिंदापुर थाने में दर्ज एक मामले में पुलिस को इसकी काफी समय से तलाश थी.

डीसीपी एम. हर्षवर्धन ने बताया कि बिंदापुर थाने में 2017 में इसके खिलाफ एक मामले में वह बेल मिलने के बाद से ट्रायल फेस न कर फरार चल रहा था. इस पर द्वारका कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि फरार चल रहे भगोड़ों और वांटेड बदमाशों की पकड़ के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया है. इसी के तहत एसएचओ बिंदापुर की देखरेख में हेड कॉन्स्टेबल दिनेश, राजू और कॉन्स्टेबल राजेश की टीम का गठन किया गया था.

ये भी पढ़ें : Manish Sisodia in Tihar: 24 घंटे CCTV और तमिलनाडु स्पेशल पुलिस फोर्स की निगरानी में रहेंगे सिसोदिया

पुलिस से बच रहे बदमाशों के बारे में जानकारी के लिए लगी हुई थी. इसी क्रम में पुलिस को एक भगौड़े के बारे में जानकारी मिली, जिसने हाल ही में एक नया मोबाइल नंबर लिया था. इसके बाद पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस की सहायता से उसे ट्रेस करना शुरू किया और आखिरकार उसे उत्तम नगर के शू मार्केट से दबोच लिया. पूछताछ में उसने बताया कि सजा से बचने के लिए वो कोर्ट की प्रक्रिया में शामिल नहीं हो रहा था और इसलिए वो घर से फरार हो गया था. पुलिस की गिरफ्त में आने से बचने के लिए वो लगातार अपना पता बदल कर रह रहा था. फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें : Sukesh Love Letter: जैकलिन के लिए खत्म नहीं हुई महाठग सुकेश की दीवानगी, होली पर लिखा प्रेम पत्र

भगौड़ा आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली : बेल मिलने के बाद फरार हुए एक भगोड़े को बिंदापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान, करण वर्मा के रूप में हुई है. वह उत्तम नगर का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ बिंदापुर थाने में दर्ज एक मामले में पुलिस को इसकी काफी समय से तलाश थी.

डीसीपी एम. हर्षवर्धन ने बताया कि बिंदापुर थाने में 2017 में इसके खिलाफ एक मामले में वह बेल मिलने के बाद से ट्रायल फेस न कर फरार चल रहा था. इस पर द्वारका कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि फरार चल रहे भगोड़ों और वांटेड बदमाशों की पकड़ के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया है. इसी के तहत एसएचओ बिंदापुर की देखरेख में हेड कॉन्स्टेबल दिनेश, राजू और कॉन्स्टेबल राजेश की टीम का गठन किया गया था.

ये भी पढ़ें : Manish Sisodia in Tihar: 24 घंटे CCTV और तमिलनाडु स्पेशल पुलिस फोर्स की निगरानी में रहेंगे सिसोदिया

पुलिस से बच रहे बदमाशों के बारे में जानकारी के लिए लगी हुई थी. इसी क्रम में पुलिस को एक भगौड़े के बारे में जानकारी मिली, जिसने हाल ही में एक नया मोबाइल नंबर लिया था. इसके बाद पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस की सहायता से उसे ट्रेस करना शुरू किया और आखिरकार उसे उत्तम नगर के शू मार्केट से दबोच लिया. पूछताछ में उसने बताया कि सजा से बचने के लिए वो कोर्ट की प्रक्रिया में शामिल नहीं हो रहा था और इसलिए वो घर से फरार हो गया था. पुलिस की गिरफ्त में आने से बचने के लिए वो लगातार अपना पता बदल कर रह रहा था. फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें : Sukesh Love Letter: जैकलिन के लिए खत्म नहीं हुई महाठग सुकेश की दीवानगी, होली पर लिखा प्रेम पत्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.