नई दिल्ली: भीम आर्मी प्रमुख चंद्र शेखर आज़ाद ने जुमे की नामाज़ के बाद हज़ारो लोगों की उपथिति मे संविधान की प्रस्तावना पढ़ी. भीम आर्मी के प्रमुख चंद्र शेखर आज़ाद ने जमानत मिलने के बाद दिल्ली की जामा मस्जिद पर हज़ारो लोगों की मौजूदगी मे संविधान की प्रस्तावना पढ़ी. उनके साथ हज़ारो लोगों ने संविधान की प्रस्तावना को दोहराया.
चंद्र शेखर आज़ाद को जमानत पर रिहा करते हुए कोर्ट ने दिल्ली छोड़ने के लिए कहा था. दिल्ली छोड़ने की डेडलाइन पूरी होने से पहले उन्होंने जामा मस्जिद की सीढ़ियों पर प्रदर्शनकारियों के साथ बैठकर संविधान की प्रस्तावना पढ़ी. चंद्रशेखर को जामा मस्जिद पर ऐसा ही प्रदर्शन करने पर 21 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था.