ETV Bharat / state

प्राण प्रतिष्ठा से पहले श्रीराम भक्ति में डूबा गाजियाबाद, श्रृद्धालुओं ने निकाली शोभायात्रा

Ram Mandir Inauguration: राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले गाजियाबाद में श्रृद्धालुओं ने शोभायात्रा निकाली. अयोध्या में नव निर्मित राम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसे लेकर देश और दुनिया भर के राम भक्तों में उत्साह देखा जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 13, 2024, 6:53 PM IST

श्रृद्धालुओं ने निकाली शोभायात्रा

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में रामभक्तों ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के तत्वाधान में प्रभु श्री राम की भव्य शोभा यात्रा निकाली. शोभा यात्रा का शुभारम्भ संजय नगर सेक्टर 23 स्थित राम जानकी मंदिर से हुआ. यहां से यात्रा आरंभ होकर श्री राम जी की बग्गी, सैकड़ों भक्तों के जयघोष के साथ पी ब्लॉक चौराहा, एचजी ब्लॉक चौराहा, अयप्पा मंदिर, एल ब्लॉक मुख्य मार्ग, परमहंस स्कूल, मानसी विहार, जागृति विहार होते हुए एफ ब्लॉक स्थित हनुमान मंदिर (निकट रामलीला ग्राउंड सेक्टर 23) पर सम्पन्न हुई.

विभिन मार्गों पर स्थानीय व्यापारी और नगर वासियों ने पुष्प वर्षा, प्रसाद वितरण आदि के माध्यम से बड़े ही गर्मजोशी के साथ स्वागत अभिन्नदन किया. यात्रा संपन्न होने पर सभी आम जनों को प्रसाद वितरण किया गया. साथ ही लोगों से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आज से 21 जनवरी तक प्रत्येक घर में प्रतिदिन पांच दीपक जलाते हुए 22 जनवरी को दीपोत्सव मनाने का आग्रह किया गया.

यात्रा का विशेष आकर्षण रथ बग्गी में विराजमान संजीव स्वरूप श्री ने कहा कि राम जी के दर्शन कर रामभक्त भावविभोर दिखाई दिए. शोभा यात्रा संपन्न होने पर हनुमाम चालीसा का पाठ किया गया. राम भक्त ने मकर संक्रांति के पर्व पर खिचड़ी प्रसाद वितरण किया. 14 जनवरी से 22 जनवरी तक गाजियाबाद के सभी मंदिरों में भी कथा जैसे धार्मिक कार्यक्रम होंगे. इसी प्रकार गाजियाबाद नगर निगम ने भी शहर में 40 मंदिरों को चिन्हित किया है. जिसमे निगम द्वारा समस्त समुचित व्यवस्था की जाएगी.

महापौर सुनीता दयाल के मुताबिक निगम भव्य रूप से कार्यक्रमों का आयोजन करेगा. जिसमें विशेष रूप से शोभा यात्रा भी निकलेगी. जिसकी तैयारियां शुरू हो गई है. सभी धार्मिक स्थलों पर साफ सफाई की उचित व्यवस्था भी की जाएगी तथा मार्गो को भी सुंदर और सुसज्जित किया जाएगा.

श्रृद्धालुओं ने निकाली शोभायात्रा

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में रामभक्तों ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के तत्वाधान में प्रभु श्री राम की भव्य शोभा यात्रा निकाली. शोभा यात्रा का शुभारम्भ संजय नगर सेक्टर 23 स्थित राम जानकी मंदिर से हुआ. यहां से यात्रा आरंभ होकर श्री राम जी की बग्गी, सैकड़ों भक्तों के जयघोष के साथ पी ब्लॉक चौराहा, एचजी ब्लॉक चौराहा, अयप्पा मंदिर, एल ब्लॉक मुख्य मार्ग, परमहंस स्कूल, मानसी विहार, जागृति विहार होते हुए एफ ब्लॉक स्थित हनुमान मंदिर (निकट रामलीला ग्राउंड सेक्टर 23) पर सम्पन्न हुई.

विभिन मार्गों पर स्थानीय व्यापारी और नगर वासियों ने पुष्प वर्षा, प्रसाद वितरण आदि के माध्यम से बड़े ही गर्मजोशी के साथ स्वागत अभिन्नदन किया. यात्रा संपन्न होने पर सभी आम जनों को प्रसाद वितरण किया गया. साथ ही लोगों से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आज से 21 जनवरी तक प्रत्येक घर में प्रतिदिन पांच दीपक जलाते हुए 22 जनवरी को दीपोत्सव मनाने का आग्रह किया गया.

यात्रा का विशेष आकर्षण रथ बग्गी में विराजमान संजीव स्वरूप श्री ने कहा कि राम जी के दर्शन कर रामभक्त भावविभोर दिखाई दिए. शोभा यात्रा संपन्न होने पर हनुमाम चालीसा का पाठ किया गया. राम भक्त ने मकर संक्रांति के पर्व पर खिचड़ी प्रसाद वितरण किया. 14 जनवरी से 22 जनवरी तक गाजियाबाद के सभी मंदिरों में भी कथा जैसे धार्मिक कार्यक्रम होंगे. इसी प्रकार गाजियाबाद नगर निगम ने भी शहर में 40 मंदिरों को चिन्हित किया है. जिसमे निगम द्वारा समस्त समुचित व्यवस्था की जाएगी.

महापौर सुनीता दयाल के मुताबिक निगम भव्य रूप से कार्यक्रमों का आयोजन करेगा. जिसमें विशेष रूप से शोभा यात्रा भी निकलेगी. जिसकी तैयारियां शुरू हो गई है. सभी धार्मिक स्थलों पर साफ सफाई की उचित व्यवस्था भी की जाएगी तथा मार्गो को भी सुंदर और सुसज्जित किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.