नई दिल्ली: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने अगस्ता वेस्टलैंड मामले में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रातुल पुरी की गिरफ्तारी पर लगी रोक को एक दिन और बढ़ा दी है. स्पेशल जज अरविंद कुमार 2 अगस्त यानी कल जमानत याचिका पर दलीलें सुनेंगे.
सुनवाई के दौरान ईडी ने कहा कि रातुल पुरी गवाहों को धमका रहा हैं. इसके पहले 31 जुलाई को कोर्ट ने आज तक के लिए गिरफ्तारी पर लगी रोक बढ़ाई थी. 31 जुलाई को सुनवाई के दौरान ईडी ने कहा था कि गवाह केके खोसला का पता चल गया है. ईडी ने पहले बताया था कि केके खोसला को मारे जाने की आशंका है. ईडी ने कहा कि इस मामले के जांच अधिकारी को भी धमकी दी जा रही है.
ईडी ने रातुल पुरी को बताया था प्रभावशाली व्यक्ति
पिछले 30 जुलाई को सुनवाई के दौरान ईडी ने कोर्ट से कहा था कि रातुल पुरी काफी प्रभावशाली व्यक्ति हैं. ईडी ने दावा किया था कि उन्हें इस बात की आशंका है कि जब वे अगस्ता वेस्टलैंड मामले में रातुल पुरी की भूमिका की जांच कर रहे थे, तब एक गवाह की हत्या कर दी गई थी, वह गवाह 4 महीने से अपने घर से गायब था और उसका परिवार इतना डरा हुआ है कि उसने एफआईआर तक दर्ज नहीं कराई थी.
ईडी ने कोर्ट के सामने उस गवाह के नाम का खुलासा नहीं किया. ईडी ने कहा कि रातुल पुरी को जमानत देने पर साक्ष्यों के प्रभावित होने की आशंका है. ईडी ने कहा था कि क्रिश्चियन मिशेल ने रातुल पुरी को दस लाख डॉलर दिए. मिशेल ने रातुल पुरी को निर्देश दिया था कि इस रकम को कैसे बांटना है. ईडी ने कहा था कि हमारे पास रातुल पुरी को गिरफ्तार करने के लिए पर्याप्त साक्ष्य हैं. उसे जेल के अंदर होना चाहिए.