ETV Bharat / state

दिल्ली में सामने आया दृश्यम जैसा मामला, सहकर्मी की हत्या कर शव को आंगन में दफनाया, जानें कैसे खुला राज

Murder like Drishyam movie in RKpuram area of ​​Delhi: दिल्ली के आरकेपुरम इलाके में दृश्यम फिल्म की तरह हत्या हुई है. आरोपी ने सर्वे ऑफ इंडिया के वरिष्ठ सर्वेयर महेश कुमार को पैसे वापस करने के लिए घर बुलाया और हत्या कर दी. इतना ही नहीं, हत्या के बाद आरोपी ने शव को सरकारी फ्लैट के आंगन में दफना दिया. जानिए पूरा मामला...

c
c
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 20, 2023, 11:56 AM IST

Updated : Sep 20, 2023, 2:38 PM IST

नई दिल्ली: सर्वे ऑफ इंडिया (एएसआई) के वरिष्ठ सर्वेक्षक महेश कुमार की हत्या का राज पुलिस ने सुलझाते हुए आरोपी अनीस को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया की उसने मृतक से 9 लाख रुपये उधार लिए थे. पैसे लौटाने के बहाने उसने महेश को अपने घर बुलाया और उनकी हत्या कर दी. एएसआई के वरिष्ठ सर्वेक्षक महेश कुमार की हत्या के बाद आरोपी सहकर्मी ने शव को सरकारी फ्लैट के आंगन में दफना दिया और उसपर कंक्रीट का फर्श बनवा दिया. पुलिस ने अनीस को गिरफ्तार गिरफ्तार करते हुए उसकी निशानदेही पर आरके पुरम सेक्टर-2 स्थित फ्लैट नंबर 623 के आंगन की खुदाई कर सर्वेयर का शव बरामद कर लिया, जिसमें कंकाल ही बचा था. बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपनी महिला मित्र के बारे में अपशब्द कहने और पैसों को लेकर हुए विवाद के चलते हत्या की वारदात को अंजाम दिया.

28 अगस्त की रात से गायव था महेश

दक्षिण-पश्चिमी जिला पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, महेश कुमार (42) झज्जर (हरियाणा) का मूल निवासी था. वहां से वह रोजाना ऑफिस आता-जाता था. 28 अगस्त को वह अचानक गायब हो गया. महेश के भाई मुनेश ने आरके पुरम पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई और जांच के दौरान पुलिस टीम को महेश कुमार के सहयोगी क्लर्क अनीस पर शक हुआ. पूछताछ में पुलिस को गुमराह करते हुए उसने बताया कि महेश ने नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से काफी पैसे ले लिए थे. वह उसे वापस नहीं कर पा रहा था. इस कारण फरार है. सख्ती से पूछताछ में उसने सच उगल दिया.

अनीस मृतक के परिजनों को करता रहा गुमराह

महेश कुमार 28 अगस्त को अपने घर में यह बताकर निकले थे कि दोस्त और सहकर्मी अनीस से मिलने जा रहे हैं, लेकिन उसके बाद घर नहीं लौटे. रात घर वालों ने फोन करके अनीस से महेश के बारे में पूछा तो उसने बताया कि महेश उससे मिलने आए थे, लेकिन बाद में अपनी गाड़ी की चाबी उसे देकर किसी अन्य दोस्त से मिलने चले गए. अगले दिन घर वालों ने महेश की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी. इसके बाद अनीस उनके घर वालों को यह कहकर गुमराह करता रहा कि वह उनकी तलाश में मदद कर रहा है. वह पुलिस को भी काफी दिनों तक गुमराह करता रहा.

शक होने पर पुलिस ने की सख्ती से पूछताछ

पुलिस ने जब अनीस से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि ऑफिस की एक युवती से प्रेम प्रसंग और पैसों के विवाद में उसने महेश की हत्या की है. महेश हरियाणा के झज्जर में रहते थे और वहीं से रोज ऑफिस आते-जाते थे. निकलने से पहले उन्होंने घर वालों को बताया था कि वह अनीस से मिलने जा रहे हैं, लेकिन उसके बाद वह घर नहीं लौटे. इसीलिए घर वालों का और पुलिस का सबसे पहले अनीस पर ही शक गया.

शव दफनाकर बनवा दिया था पक्का फर्श

मामला दर्ज कर पुलिस ने अनीस से सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया और हत्या की बात कुबूल कर ली. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने आंगन में खुदाई करवाकर महेश का शव बरामद कर लिया. करीब 1 फुट मोटी फर्श तोड़ने के बाद शव बरामद हुआ.

बताया जा रहा है कि ऑफिस में काम करने वाली एक युवती से दोनों की दोस्ती थी. आरोपी ने महेश से नौ लाख रुपये लिए थे. लड़की से दोस्ती कायम रखने और उधार लिया रुपया हड़पने की नीयत से उसने सर्वेयर को आरके पुरम सेक्टर दो के अपने एक अन्य घर में बुलाकर सिर पर ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी. उसने महेश के सिर के कई टुकड़े कर दिए थे. इसके बाद वह कार से महेश के शव को मकान नंबर 623 में ले गया और आंगन में गाड़ दिया.

अनीस ने पुलिस को बताया कि महेश गायब होने से पहले उससे मिला था. वह बता रहा था कि उसने नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों से मोटी रकम ली है. उनके पैसे न लौटाने पड़े, इसलिए वह गायब हो रहा है. अनीस ने बताया कि मकान नंबर 623 सर्वे ऑफ इंडिया में कार्यरत एमटीएस स्टाफ को आवंटित था, मगर वह रह नहीं रहा था. अनीस ने पीडब्ल्यूडी से धोखे से चाबी ले ली थी और फिर उसकी डुप्लीकेट चाबी बनवा ली. इसके बाद उसने मकान में पीछे की तरफ स्थित जगह पर शव को जमीन में गाड़ दिया था और फिर फर्श को पक्का करवा दिया.

यह भी पढ़ें- Khajuri Khas Murder: महिला ने दूसरी शादी कर जिसके साथ बसाया घर, उसी पति ने दिया दर्दनाक मौत

यह भी पढ़ें- लिफ्ट हादसे में आरोपी सुपरवाइजर सहित दो आरोपी गिरफ्तार, दोनों की लापरवाही से हुई थी घटना

नई दिल्ली: सर्वे ऑफ इंडिया (एएसआई) के वरिष्ठ सर्वेक्षक महेश कुमार की हत्या का राज पुलिस ने सुलझाते हुए आरोपी अनीस को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया की उसने मृतक से 9 लाख रुपये उधार लिए थे. पैसे लौटाने के बहाने उसने महेश को अपने घर बुलाया और उनकी हत्या कर दी. एएसआई के वरिष्ठ सर्वेक्षक महेश कुमार की हत्या के बाद आरोपी सहकर्मी ने शव को सरकारी फ्लैट के आंगन में दफना दिया और उसपर कंक्रीट का फर्श बनवा दिया. पुलिस ने अनीस को गिरफ्तार गिरफ्तार करते हुए उसकी निशानदेही पर आरके पुरम सेक्टर-2 स्थित फ्लैट नंबर 623 के आंगन की खुदाई कर सर्वेयर का शव बरामद कर लिया, जिसमें कंकाल ही बचा था. बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपनी महिला मित्र के बारे में अपशब्द कहने और पैसों को लेकर हुए विवाद के चलते हत्या की वारदात को अंजाम दिया.

28 अगस्त की रात से गायव था महेश

दक्षिण-पश्चिमी जिला पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, महेश कुमार (42) झज्जर (हरियाणा) का मूल निवासी था. वहां से वह रोजाना ऑफिस आता-जाता था. 28 अगस्त को वह अचानक गायब हो गया. महेश के भाई मुनेश ने आरके पुरम पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई और जांच के दौरान पुलिस टीम को महेश कुमार के सहयोगी क्लर्क अनीस पर शक हुआ. पूछताछ में पुलिस को गुमराह करते हुए उसने बताया कि महेश ने नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से काफी पैसे ले लिए थे. वह उसे वापस नहीं कर पा रहा था. इस कारण फरार है. सख्ती से पूछताछ में उसने सच उगल दिया.

अनीस मृतक के परिजनों को करता रहा गुमराह

महेश कुमार 28 अगस्त को अपने घर में यह बताकर निकले थे कि दोस्त और सहकर्मी अनीस से मिलने जा रहे हैं, लेकिन उसके बाद घर नहीं लौटे. रात घर वालों ने फोन करके अनीस से महेश के बारे में पूछा तो उसने बताया कि महेश उससे मिलने आए थे, लेकिन बाद में अपनी गाड़ी की चाबी उसे देकर किसी अन्य दोस्त से मिलने चले गए. अगले दिन घर वालों ने महेश की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी. इसके बाद अनीस उनके घर वालों को यह कहकर गुमराह करता रहा कि वह उनकी तलाश में मदद कर रहा है. वह पुलिस को भी काफी दिनों तक गुमराह करता रहा.

शक होने पर पुलिस ने की सख्ती से पूछताछ

पुलिस ने जब अनीस से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि ऑफिस की एक युवती से प्रेम प्रसंग और पैसों के विवाद में उसने महेश की हत्या की है. महेश हरियाणा के झज्जर में रहते थे और वहीं से रोज ऑफिस आते-जाते थे. निकलने से पहले उन्होंने घर वालों को बताया था कि वह अनीस से मिलने जा रहे हैं, लेकिन उसके बाद वह घर नहीं लौटे. इसीलिए घर वालों का और पुलिस का सबसे पहले अनीस पर ही शक गया.

शव दफनाकर बनवा दिया था पक्का फर्श

मामला दर्ज कर पुलिस ने अनीस से सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया और हत्या की बात कुबूल कर ली. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने आंगन में खुदाई करवाकर महेश का शव बरामद कर लिया. करीब 1 फुट मोटी फर्श तोड़ने के बाद शव बरामद हुआ.

बताया जा रहा है कि ऑफिस में काम करने वाली एक युवती से दोनों की दोस्ती थी. आरोपी ने महेश से नौ लाख रुपये लिए थे. लड़की से दोस्ती कायम रखने और उधार लिया रुपया हड़पने की नीयत से उसने सर्वेयर को आरके पुरम सेक्टर दो के अपने एक अन्य घर में बुलाकर सिर पर ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी. उसने महेश के सिर के कई टुकड़े कर दिए थे. इसके बाद वह कार से महेश के शव को मकान नंबर 623 में ले गया और आंगन में गाड़ दिया.

अनीस ने पुलिस को बताया कि महेश गायब होने से पहले उससे मिला था. वह बता रहा था कि उसने नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों से मोटी रकम ली है. उनके पैसे न लौटाने पड़े, इसलिए वह गायब हो रहा है. अनीस ने बताया कि मकान नंबर 623 सर्वे ऑफ इंडिया में कार्यरत एमटीएस स्टाफ को आवंटित था, मगर वह रह नहीं रहा था. अनीस ने पीडब्ल्यूडी से धोखे से चाबी ले ली थी और फिर उसकी डुप्लीकेट चाबी बनवा ली. इसके बाद उसने मकान में पीछे की तरफ स्थित जगह पर शव को जमीन में गाड़ दिया था और फिर फर्श को पक्का करवा दिया.

यह भी पढ़ें- Khajuri Khas Murder: महिला ने दूसरी शादी कर जिसके साथ बसाया घर, उसी पति ने दिया दर्दनाक मौत

यह भी पढ़ें- लिफ्ट हादसे में आरोपी सुपरवाइजर सहित दो आरोपी गिरफ्तार, दोनों की लापरवाही से हुई थी घटना

Last Updated : Sep 20, 2023, 2:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.