ETV Bharat / state

Delhi BJP vs AAP: केजरीवाल ने सिसोदिया को बताया प्रह्लाद, बोले-हिरण्यकश्यप के जुल्म के आगे नहीं मानेंगे हार

शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से भाजपा और आम आदमी पार्टी आमने-सामने है. इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीलाल ने जेल में बंद मनीष सिसोदिया की तुलना प्रह्लाद से कर दी है.

केजरीवाल ने सिसोदिया को बताया प्रह्लाद
केजरीवाल ने सिसोदिया को बताया प्रह्लाद
author img

By

Published : Mar 10, 2023, 1:06 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शराब घोटाले और मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की तुलना प्रह्लाद से की है. दिल्ली के मुखिया केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भक्त प्रहलाद को ईश्वर के मार्ग से हटाने के लिए दुराचारी हिरण्यकश्यप ने बहुत प्रयास किए, लेकिन वह सफल नहीं हो पाया.

  • हिरण्यकश्यप अपने आपको भगवान् मान बैठा था।
    उसने प्रह्लाद को ईश्वर की राह से रोकने के अनेक प्रयत्न किये, ज़ुल्म किये

    आज भी कुछ लोग अपने आपको भगवान मान बैठे हैं। देश और बच्चों की सेवा करने वाले प्रह्लाद को कारागृह में डाल दिया

    पर न प्रहलाद को वो तब रोक पाये थे, न अब रोक पायेंगे

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दरअसल, मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा-" हिरण्यकश्यप अपने आपको भगवान मान बैठा था. उसने प्रह्लाद को ईश्वर की राह से रोकने के अनेकों प्रयत्न किए, ज़ुल्म किए, लेकिन सफल नहीं हो पाया. ऐसे में आज भी कुछ लोग खुद को भगवान मान बैठे हैं और बच्चों की शिक्षा के लिए अच्छा कार्य करने वाले सिसोदिया को जेल में डाल दिया है. लेकिन एक दिन जैसे हिरण्यकश्यप की पराजय हुई थी, उसी तरह उनकी भी पराजय होना निश्चित है.

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने शराब घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया के पक्ष में इससे पहले भी कई पोस्ट किए हैं. बृहस्पतिवार को भी उन्होंने सिसोदिया द्वारा जेल से देश के नाम लिखा गया पत्र ट्वीट किया था, जिसमें सिसोदिया ने जेल राजनीति को शिक्षा की राजनीति से परास्त करने की बात कही थी.

ये भी पढ़ें: Delhi Excise policy: सिसोदिया की जमानत की सुनवाई से पहले ईडी मांगेगी हिरासत

गौरतलब है कि सिसोदिया शराब घोटाले के मामले में तिहाड़ जेल में बंद है. इस मामले में आज उनकी जमानत पर सुनवाई होनी थी. लेकिन इसी बीच तिहाड़ जेल में दो दिन की लंबी पूछताछ के बाद उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी गिरफ्तार कर लिया है. अब ईडी उन्हें हिरासत में लेने के लिए कोर्ट में पेश करेगी. दूसरी तरफ शुक्रवार सुबह दिल्ली भाजपा ने जेल में बंद सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की पोस्टर जारी कर कहा- मनीष सिसोदिया, सतेंद्र जैन तो झांकी है, इनका सरगना केजरीवाल अभी बाकी है. पोस्टर पर फिल्मी स्टाइल में जोड़ी नंबर वन लिखा हुआ था.

ये भी पढ़ें: AAP vs BJP poster war: दिल्ली BJP ने जारी किया नया पोस्टर, अरविंद केजरीवाल को बताया घोटालों का सरगना

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शराब घोटाले और मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की तुलना प्रह्लाद से की है. दिल्ली के मुखिया केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भक्त प्रहलाद को ईश्वर के मार्ग से हटाने के लिए दुराचारी हिरण्यकश्यप ने बहुत प्रयास किए, लेकिन वह सफल नहीं हो पाया.

  • हिरण्यकश्यप अपने आपको भगवान् मान बैठा था।
    उसने प्रह्लाद को ईश्वर की राह से रोकने के अनेक प्रयत्न किये, ज़ुल्म किये

    आज भी कुछ लोग अपने आपको भगवान मान बैठे हैं। देश और बच्चों की सेवा करने वाले प्रह्लाद को कारागृह में डाल दिया

    पर न प्रहलाद को वो तब रोक पाये थे, न अब रोक पायेंगे

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दरअसल, मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा-" हिरण्यकश्यप अपने आपको भगवान मान बैठा था. उसने प्रह्लाद को ईश्वर की राह से रोकने के अनेकों प्रयत्न किए, ज़ुल्म किए, लेकिन सफल नहीं हो पाया. ऐसे में आज भी कुछ लोग खुद को भगवान मान बैठे हैं और बच्चों की शिक्षा के लिए अच्छा कार्य करने वाले सिसोदिया को जेल में डाल दिया है. लेकिन एक दिन जैसे हिरण्यकश्यप की पराजय हुई थी, उसी तरह उनकी भी पराजय होना निश्चित है.

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने शराब घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया के पक्ष में इससे पहले भी कई पोस्ट किए हैं. बृहस्पतिवार को भी उन्होंने सिसोदिया द्वारा जेल से देश के नाम लिखा गया पत्र ट्वीट किया था, जिसमें सिसोदिया ने जेल राजनीति को शिक्षा की राजनीति से परास्त करने की बात कही थी.

ये भी पढ़ें: Delhi Excise policy: सिसोदिया की जमानत की सुनवाई से पहले ईडी मांगेगी हिरासत

गौरतलब है कि सिसोदिया शराब घोटाले के मामले में तिहाड़ जेल में बंद है. इस मामले में आज उनकी जमानत पर सुनवाई होनी थी. लेकिन इसी बीच तिहाड़ जेल में दो दिन की लंबी पूछताछ के बाद उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी गिरफ्तार कर लिया है. अब ईडी उन्हें हिरासत में लेने के लिए कोर्ट में पेश करेगी. दूसरी तरफ शुक्रवार सुबह दिल्ली भाजपा ने जेल में बंद सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की पोस्टर जारी कर कहा- मनीष सिसोदिया, सतेंद्र जैन तो झांकी है, इनका सरगना केजरीवाल अभी बाकी है. पोस्टर पर फिल्मी स्टाइल में जोड़ी नंबर वन लिखा हुआ था.

ये भी पढ़ें: AAP vs BJP poster war: दिल्ली BJP ने जारी किया नया पोस्टर, अरविंद केजरीवाल को बताया घोटालों का सरगना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.