ETV Bharat / state

बीजेपी के दफ्तर में लगा अरविंद केजरीवाल का पोस्टर, नाराज हुए नेता! - AAP

भाजपा सांसद द्वारा केजरीवाल की तस्वीर युक्त लगाए गए इस होर्डिंग का माजरा जब तक पार्टी के अन्य नेता समझ पाते तब तक प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी थी.

बीजेपी के दफ्तर में लगा अरविंद केजरीवाल का पोस्टर, नाराज हुए नेता!
author img

By

Published : Apr 7, 2019, 7:48 AM IST

नई दिल्ली: पंडित पंत मार्ग स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में कुछ ऐसा हुआ जो अप्रत्याशित था. दरअसल प्रदेश कार्यालय में एक मुख्य हॉल है. जिसका इस्तेमाल आमतौर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस या पदाधिकारियों की बैठकों के लिए किया जाता है.

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने इस हॉल के मंच के ऊपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो व संदेश 'काम करें जो उम्मीद उसी से हो' लिखा एक बड़ा सा होर्डिंग्स लगा रखा है. मंच पर इस बोर्ड के नीचे ही पदाधिकारी व पार्टी के अध्यक्ष बैठकर मीडिया को संबोधित करते हैं.

शुक्रवार को भाजपा सांसद विजय गोयल ने एक प्रेस कांफ्रेंस रखी थी. जब वे प्रेस को संबोधित करने के लिए पहुंचे तो अचानक अपने साथ लाए एक बड़े से होर्डिंग्स को पार्टी द्वारा लगाए गए बोर्ड पर लगा दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो और उनके संदेश के ऊपर ही विजय गोयल के आदेश पर होर्डिंग्स लगाया गया, उस पोस्टर पर केजरीवाल की बड़ी सी तस्वीर और रियलिटी चेक ऑफ दिल्ली गवर्नमेंट अचीवमेंट लिखा था. नीचे यह संदेश कि दिल्ली सरकार के स्कूल गरीबों को बना रहे फ़ूल.

भाजपा सांसद द्वारा केजरीवाल की तस्वीर युक्त लगाए गए इस होर्डिंग का माजरा जब तक पार्टी के अन्य नेता समझ पाते तब तक प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी थी. केजरीवाल की तस्वीर व संदेश लिखें होर्डिंग्स के नीचे नरेंद्र मोदी के पोस्टर ढक गए थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म हो गया, मगर इस पर पार्टी के पदाधिकारियों ने जब एतराज जताया विजय गोयल भी कुछ कह न सके. मजबूरन उन्हें तुरंत ही केजरीवाल के फोटो युक्त होर्डिंग्स हटाने का आदेश दिया और जिस तरह वह हार्डिंग साथ लाए थे उसे हटाने के बाद में भी साथ ले जाने में भी भलाई समझी.

आमतौर पर प्रदेश कार्यालय में आने के बाद विजय गोयल अच्छा खासा समय भी बिताते थे. लेकिन इस 'पोस्टर कांड' के बाद वे कुछ देर में ही वहां से चले गए. पार्टी के हॉल में जिस जगह वह केजरीवाल की फोटो लगाए थे उसके एक ओर श्यामा प्रसाद मुखर्जी तो दूसरी तरफ दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर लगी है. इस बीच में केजरीवाल की फोटो होने से तुरंत ही इस होर्डिंग्स की फोटो वायरल हो गई.

नई दिल्ली: पंडित पंत मार्ग स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में कुछ ऐसा हुआ जो अप्रत्याशित था. दरअसल प्रदेश कार्यालय में एक मुख्य हॉल है. जिसका इस्तेमाल आमतौर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस या पदाधिकारियों की बैठकों के लिए किया जाता है.

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने इस हॉल के मंच के ऊपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो व संदेश 'काम करें जो उम्मीद उसी से हो' लिखा एक बड़ा सा होर्डिंग्स लगा रखा है. मंच पर इस बोर्ड के नीचे ही पदाधिकारी व पार्टी के अध्यक्ष बैठकर मीडिया को संबोधित करते हैं.

शुक्रवार को भाजपा सांसद विजय गोयल ने एक प्रेस कांफ्रेंस रखी थी. जब वे प्रेस को संबोधित करने के लिए पहुंचे तो अचानक अपने साथ लाए एक बड़े से होर्डिंग्स को पार्टी द्वारा लगाए गए बोर्ड पर लगा दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो और उनके संदेश के ऊपर ही विजय गोयल के आदेश पर होर्डिंग्स लगाया गया, उस पोस्टर पर केजरीवाल की बड़ी सी तस्वीर और रियलिटी चेक ऑफ दिल्ली गवर्नमेंट अचीवमेंट लिखा था. नीचे यह संदेश कि दिल्ली सरकार के स्कूल गरीबों को बना रहे फ़ूल.

भाजपा सांसद द्वारा केजरीवाल की तस्वीर युक्त लगाए गए इस होर्डिंग का माजरा जब तक पार्टी के अन्य नेता समझ पाते तब तक प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी थी. केजरीवाल की तस्वीर व संदेश लिखें होर्डिंग्स के नीचे नरेंद्र मोदी के पोस्टर ढक गए थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म हो गया, मगर इस पर पार्टी के पदाधिकारियों ने जब एतराज जताया विजय गोयल भी कुछ कह न सके. मजबूरन उन्हें तुरंत ही केजरीवाल के फोटो युक्त होर्डिंग्स हटाने का आदेश दिया और जिस तरह वह हार्डिंग साथ लाए थे उसे हटाने के बाद में भी साथ ले जाने में भी भलाई समझी.

आमतौर पर प्रदेश कार्यालय में आने के बाद विजय गोयल अच्छा खासा समय भी बिताते थे. लेकिन इस 'पोस्टर कांड' के बाद वे कुछ देर में ही वहां से चले गए. पार्टी के हॉल में जिस जगह वह केजरीवाल की फोटो लगाए थे उसके एक ओर श्यामा प्रसाद मुखर्जी तो दूसरी तरफ दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर लगी है. इस बीच में केजरीवाल की फोटो होने से तुरंत ही इस होर्डिंग्स की फोटो वायरल हो गई.

Intro:नोट- मनोज तिवारी वाली फ़ोटो केवल ये बताने के लिए भेज रहा हूँ कि हॉल में बोर्ड पर मोदी की फ़ोटो वाली ये स्थायी है.

नई दिल्ली. पंडित पंत मार्ग स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में आज कुछ ऐसा हुआ जो अप्रत्याशित था. दरअसल, प्रदेश कार्यालय में एक मुख्य हॉल है. जिसका इस्तेमाल आमतौर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस या पदाधिकारियों की बैठकों के लिए किया जाता है.

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने इस हॉल के मंच के ऊपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो व संदेश "काम करे जो उम्मीद उसी से हो" लिखा एक बड़ा सा होर्डिंग्स लगा रखा है. मंच पर इस बोर्ड के नीचे ही पदाधिकारी व पार्टी के अध्यक्ष बैठकर मीडिया को संबोधित करते हैं.


Body:शुक्रवार को भाजपा सांसद विजय गोयल ने एक प्रेस कांफ्रेंस रखी थी. जब वे प्रेस को संबोधित करने के लिए पहुंचे तो अचानक अपने साथ लाए एक बड़े से होर्डिंग्स को पार्टी द्वारा लगाए गए बोर्ड पर लगा दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो और उनके संदेश के ऊपर विजय गोयल के आदेश पर होर्डिंग्स लगाया गया उस पर केजरीवाल की बड़ी सी तस्वीर और रियलिटी चेक ऑफ दिल्ली गवर्नमेंट अचीवमेंट लिखा था. नीचे यह संदेश कि दिल्ली सरकार के स्कूल गरीबों को बना रहे फ़ूल.


भाजपा सांसद द्वारा केजरीवाल की तस्वीर युक्त लगाए गए इस होर्डिंग का माजरा जब तक पार्टी के अन्य नेता समझ पाते तब तक प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी थी. केजरीवाल की तस्वीर व संदेश लिखें होर्डिंग्स के नीचे नरेंद्र मोदी को फ़ोटो ढक चुकी थी.

प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म हो गया, मगर इस पर पार्टी के पदाधिकारियों ने जब एतराज जताया विजय गोयल भी कुछ कह न सके. मजबूरनउन्हें तुरंत ही केजरीवाल के फोटो युक्त होर्डिंग्स हटाने का आदेश दिया और जिस तरह वह हार्डिंग साथ लाए थे उसे हटाने के बाद में भी साथ ले जाने में भी भलाई समझी.

आमतौर पर प्रदेश कार्यालय में आने के बाद विजय गोयल अच्छा खासा समय भी बिताते थे. लेकिन इस "पोस्टर कांड"के बाद वे कुछ देर में ही वहां से चले गए. पार्टी के हॉल में जिस जगह वह केजरीवाल की फोटो लगाए थे उसके एक ओर श्यामा प्रसाद मुखर्जी तो दूसरी तरफ दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर लगी है. इस बीच में केजरीवाल की फोटो होने से तुरंत ही इस होर्डिंग्स की फोटो वायरल हो गई.

समाप्त, आशुतोष झा


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.