ETV Bharat / state

प्रशासन और लोगों के सहयोग से गाजियाबाद में छठ घाटों पर पूरे किए गए इंतजाम, 15 लाख लोग मनाएंगे यहां छठ - delhi ncr latest news

गाजियाबाद में पूर्वांचल समाज की बड़ी आबादी रहती है जो छठ पूजा आस्था के साथ मनाती है. इस बार यहां करीब 15 लाख लोग इस पर्व को मनाने जा रहे हैं. लोगों की इतनी बड़ी संख्या के मद्देनजर घाटों पर प्रशासन और स्थानीय लोगों के सहयोग से विशेष तैयारी की जा रही है जो अब लगभग पूरी हो गई है. chhath Pooja 2023, arrangements completed at chhath ghats

छठ घाटों पर इंतजाम पूरा
छठ घाटों पर इंतजाम पूरा
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 17, 2023, 2:32 PM IST

छठ घाटों पर इंतजाम पूरा

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में हर साल बहुत ही भव्य रूप से गाजियाबाद में छठ महापर्व मनाया जाता है. हिंडन छठ घाट पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. इस बार भी नगर निगम द्वारा छठ स्थलों पर सफाई व्यवस्था की गई है. यहां 64 डस्टबिन, आठ मोबाइल टॉयलेट, 264 सफाई कर्मचारियों की टीम, 18 चेंजिंग रूम और अन्य आवश्यक व्यवस्था की गई है.

ये काम हुआ पूर्ण: नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश द्वारा बताया गया कि घाटों पर विसर्जन होने वाली पूजन सामग्री को बैरिकेडिंग के माध्यम से व्यवस्थित करने की भी योजना बनाई गई है. साथ ही हिंडन घाट पर जल कुंभी को व्यवस्थित करने के लिए सिंचाई विभाग की टीम को बढ़ाने के लिए निर्देश दिए हैं. मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी के मुताबिक 67 छठ घाटों पर रंगाई पुताई का कार्य और टूट-फूट को सही करने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है.

हिंडन तट पर लाइट की व्यवस्था: निर्धारित रूट पर भी मार्गों पर संबंधित अधिकारी निरीक्षण कर रहे हैं. श्रद्धालुओं को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. मार्गों के साथ-साथ छठ घाट पर भी प्रकाश की विशेष व्यवस्था की गई है. मुख्य छठ घाट हिंडन तट पर लाइट की विशेष व्यवस्था के लिए कहा गया है. छठ घाट को आकर्षक और व्यवस्थित बनाने के लिए गाजियाबाद नगर निगम जुटा हुआ है.

छठ महोत्सव को प्लास्टिक मुक्त बनाने की अपील: निगम द्वारा छठ महोत्सव तथा अन्य आयोजित कार्यक्रमों को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए अपील की गई है. मुख्य हिंडन छठ घाट पर गाजियाबाद नगर निगम द्वारा होल्डिंग के माध्यम से लोगों को छठ महापर्व को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए जागरूक किया गया है. महाप्रबंधक जल आनंद त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि मुख्य छठ घाट हिंडन तट पर टैंकरों के माध्यम से गंगाजल की व्यवस्था भी कराई गई है. अन्य छठ घाटों पर भी पूजा अर्चना के लिए जल की व्यवस्था कराई गई है.

ये भी पढ़ें :मेयर ने नजफगढ़ जोन के छठ घाटों का किया निरीक्षण, साफ-सफाई सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

76 घाटों पर नगर निगम द्वारा की गई व्यवस्था: पुरबिया जन कल्याण परिषद के राष्ट्रीय महासचिव राकेश तिवारी ने कहा कि जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा मुख्य हिंडन छठ घाट पर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. इसके अलावा महानगर के कुल 76 घाटों पर नगर निगम द्वारा छठ महापर्व को मनाने के लिए व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें :Chhath Puja 2023: दिल्ली में जोर-शोर से चल रही छठ पर्व की तैयारियां, किराड़ी में बनाए जा रहे कृत्रिम तालाब

छठ घाटों पर इंतजाम पूरा

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में हर साल बहुत ही भव्य रूप से गाजियाबाद में छठ महापर्व मनाया जाता है. हिंडन छठ घाट पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. इस बार भी नगर निगम द्वारा छठ स्थलों पर सफाई व्यवस्था की गई है. यहां 64 डस्टबिन, आठ मोबाइल टॉयलेट, 264 सफाई कर्मचारियों की टीम, 18 चेंजिंग रूम और अन्य आवश्यक व्यवस्था की गई है.

ये काम हुआ पूर्ण: नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश द्वारा बताया गया कि घाटों पर विसर्जन होने वाली पूजन सामग्री को बैरिकेडिंग के माध्यम से व्यवस्थित करने की भी योजना बनाई गई है. साथ ही हिंडन घाट पर जल कुंभी को व्यवस्थित करने के लिए सिंचाई विभाग की टीम को बढ़ाने के लिए निर्देश दिए हैं. मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी के मुताबिक 67 छठ घाटों पर रंगाई पुताई का कार्य और टूट-फूट को सही करने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है.

हिंडन तट पर लाइट की व्यवस्था: निर्धारित रूट पर भी मार्गों पर संबंधित अधिकारी निरीक्षण कर रहे हैं. श्रद्धालुओं को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. मार्गों के साथ-साथ छठ घाट पर भी प्रकाश की विशेष व्यवस्था की गई है. मुख्य छठ घाट हिंडन तट पर लाइट की विशेष व्यवस्था के लिए कहा गया है. छठ घाट को आकर्षक और व्यवस्थित बनाने के लिए गाजियाबाद नगर निगम जुटा हुआ है.

छठ महोत्सव को प्लास्टिक मुक्त बनाने की अपील: निगम द्वारा छठ महोत्सव तथा अन्य आयोजित कार्यक्रमों को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए अपील की गई है. मुख्य हिंडन छठ घाट पर गाजियाबाद नगर निगम द्वारा होल्डिंग के माध्यम से लोगों को छठ महापर्व को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए जागरूक किया गया है. महाप्रबंधक जल आनंद त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि मुख्य छठ घाट हिंडन तट पर टैंकरों के माध्यम से गंगाजल की व्यवस्था भी कराई गई है. अन्य छठ घाटों पर भी पूजा अर्चना के लिए जल की व्यवस्था कराई गई है.

ये भी पढ़ें :मेयर ने नजफगढ़ जोन के छठ घाटों का किया निरीक्षण, साफ-सफाई सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

76 घाटों पर नगर निगम द्वारा की गई व्यवस्था: पुरबिया जन कल्याण परिषद के राष्ट्रीय महासचिव राकेश तिवारी ने कहा कि जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा मुख्य हिंडन छठ घाट पर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. इसके अलावा महानगर के कुल 76 घाटों पर नगर निगम द्वारा छठ महापर्व को मनाने के लिए व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें :Chhath Puja 2023: दिल्ली में जोर-शोर से चल रही छठ पर्व की तैयारियां, किराड़ी में बनाए जा रहे कृत्रिम तालाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.