ETV Bharat / state

DU में आवेदन प्रक्रिया हुई बंद, दिल्ली से सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में आवेदन प्रक्रिया शनिवार को खत्म हो गई. देश के कई राज्यों से छात्रों ने स्नातक, पीएचडी, एमफिल आदि पाठ्यक्रमों में आवेदन किए हैं. वहीं डीयू से मिले आंकड़ो के अनुसार सबसे ज्यादा आवेदन स्नातक पाठ्यक्रम के लिए दिल्ली के छात्रों ने ही किए.

DU में आवेदन बंद
author img

By

Published : Jun 23, 2019, 12:34 PM IST

Updated : Jun 23, 2019, 1:56 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में सत्र 2019-20 में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शनिवार को समाप्त हो गई. वहीं डीयू को प्राप्त आवेदन में सबसे ज्यादा संख्या दिल्ली के छात्रों की है. डीयू से प्राप्त आंकड़ो के अनुसार स्नातक के लिए 2,56,468 छात्रों ने आवेदन किया.

DU में आवेदन बंद

विभिन्न राज्यों से मिले आवेदन की बात करें तो दिल्ली से कुल 1,10,743 छात्रों ने आवेदन किया है. वहीं उत्तर प्रदेश से 4,84,94 छात्र, हरियाणा से 3,42,87 छात्र, बिहार से 1,48,77 छात्र और राजस्थान के 9,811 छात्रों ने आवेदन किया है. डीयू दाखिले के लिए पहली कटऑफ 28 जून को जारी होगी.

CBSE बोर्ड के ज्यादा छात्र आए
डीयू में दाखिले के लिए आवेदन करने वाले छात्रों में सबसे ज्यादा संख्या सीबीएसई बोर्ड के छात्रों की है. सीबीएसई बोर्ड के कुल 2,04,009 छात्रों के आवेदन आये हैं.

वहीं राज्य के दूसरे बोर्ड की बात करें तो यूपी बोर्ड के 8,614 छात्र, सीआईएससीई बोर्ड के 8,318 छात्र, बिहार बोर्ड के 6,199 छात्र और हरियाणा बोर्ड के 8,133 छात्रों ने आवेदन किया है.

बता दें कि डीयू में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए 3,67,895 छात्रों ने पंजीकरण किया है. जिसमें 2,58,388 छात्र आवेदन शुल्क जमा करा चुके हैं.

वहीं सामान्य वर्ग के 1,52,478 छात्र, ओबीसी के 55,457 छात्र और एससी के 34,252 छात्र, और एसटी के 7,100 छात्रों ने आवेदन किया है. डीयू में पहली बार लागू हुए ईडब्ल्यूएस कोटा के तहत 9,091 छात्रों ने आवेदन किया है. डीयू में कुल 62,500 सीट उपलब्ध है.

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में सत्र 2019-20 में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शनिवार को समाप्त हो गई. वहीं डीयू को प्राप्त आवेदन में सबसे ज्यादा संख्या दिल्ली के छात्रों की है. डीयू से प्राप्त आंकड़ो के अनुसार स्नातक के लिए 2,56,468 छात्रों ने आवेदन किया.

DU में आवेदन बंद

विभिन्न राज्यों से मिले आवेदन की बात करें तो दिल्ली से कुल 1,10,743 छात्रों ने आवेदन किया है. वहीं उत्तर प्रदेश से 4,84,94 छात्र, हरियाणा से 3,42,87 छात्र, बिहार से 1,48,77 छात्र और राजस्थान के 9,811 छात्रों ने आवेदन किया है. डीयू दाखिले के लिए पहली कटऑफ 28 जून को जारी होगी.

CBSE बोर्ड के ज्यादा छात्र आए
डीयू में दाखिले के लिए आवेदन करने वाले छात्रों में सबसे ज्यादा संख्या सीबीएसई बोर्ड के छात्रों की है. सीबीएसई बोर्ड के कुल 2,04,009 छात्रों के आवेदन आये हैं.

वहीं राज्य के दूसरे बोर्ड की बात करें तो यूपी बोर्ड के 8,614 छात्र, सीआईएससीई बोर्ड के 8,318 छात्र, बिहार बोर्ड के 6,199 छात्र और हरियाणा बोर्ड के 8,133 छात्रों ने आवेदन किया है.

बता दें कि डीयू में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए 3,67,895 छात्रों ने पंजीकरण किया है. जिसमें 2,58,388 छात्र आवेदन शुल्क जमा करा चुके हैं.

वहीं सामान्य वर्ग के 1,52,478 छात्र, ओबीसी के 55,457 छात्र और एससी के 34,252 छात्र, और एसटी के 7,100 छात्रों ने आवेदन किया है. डीयू में पहली बार लागू हुए ईडब्ल्यूएस कोटा के तहत 9,091 छात्रों ने आवेदन किया है. डीयू में कुल 62,500 सीट उपलब्ध है.

Intro:नई दिल्ली।

दिल्ली विश्वविद्यालय में सभी पाठ्यक्रमों में आवेदन की प्रक्रिया 22 जून समाप्त हो चुकी है. देश के कई राज्यों से छात्रों ने स्नातक, पीएचडी, एमफिल आदि पाठ्यक्रमों में आवेदन किए हैं. वहीं डीयू से मिले आंकड़ो के अनुसार सबसे ज्यादा आवेदन स्नातक पाठ्यक्रम के लिए दिल्ली के छात्रों से आए हैं. बता दें कि स्नातक पाठ्यक्रम के लिए दिल्ली के एक लाख से अधिक छात्रों ने आवेदन किया है जिसमें छात्रों का पसंदीदा कोर्स रहा अंग्रेज़ी ऑनर्स.


Body:बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय में सत्र 2019-20 में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शनिवार को समाप्त हो गई. वहीं डीयू को प्राप्त आवेदन में सबसे ज्यादा संख्या दिल्ली के छात्रों की है. डीयू से प्राप्त आंकड़ो के अनुसार स्नातक के लिए 2,56,468 छात्रों ने आवेदन किया. वहीं अन्य विषयों के मुकाबले अंग्रेजी ऑनर्स छात्रों का पसंदीदा विषय रहा.

वहीं विभिन्न राज्यों से मिले आवेदन की बात करें तो दिल्ली से कुल 110743 छात्रों ने आवेदन किया है. वहीं उत्तर प्रदेश से 48494 छात्रों के आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसके अलावा हरियाणा से 34287 आवेदन मिले हैं जबकि बिहार से 14877 आवेदन आए हैं. वहीं राजस्थान के 9811 छात्रों ने आवेदन किया है. बता दें कि डीयू दाखिले के लिए पहली कटऑफ 28 जून को जारी होगी.
वहीं डीयू में दाखिले के लिए आवेदन करने वाले छात्रों में सबसे ज्यादा संख्या सीबीएसई बोर्ड के छात्रों की है. बता दें कि सीबीएसई बोर्ड के कुल 204009 छात्रों के आवेदन आये हैं. वही राज्य के दूसरे बोर्ड की बात करें तो यूपी बोर्ड के 8614 छात्रों ने आवेदन किया है. वहीं सीआईएससीई बोर्ड के 8318 छात्रों के आवेदन आए हैं जबकि बिहार बोर्ड के 6199 छात्रों ने आवेदन किया है. वहीं हरियाणा बोर्ड के 8133 छात्रों के आवेदन आये हैं.


Conclusion:बता दें कि डीयू में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए 3,67,895 छात्रों ने पंजीकरण किया जिसमें 2,58,388 छात्रों ने आवेदन शुल्क भी जमा किया. वहीं सामान्य वर्ग के 1,52,478 छात्रों के आवेदन प्राप्त हुए जबकि ओबीसी के 55,457 आवेदन प्राप्त हुए. वहीं एससी के 34,252 छात्रों ने आवेदन किया और एसटी के लिए 7,100 छात्रों के आवेदन प्राप्त हुए. वहीं पहली बार डीयू में लागू हुए ईडब्ल्यूएस कोटा के तहत 9,091 छात्रों ने आवेदन किया. ज्ञात हो कि डीयू में कुल 62,500 सीट ही उपलब्ध है.

Last Updated : Jun 23, 2019, 1:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.