नई दिल्ली: रविवार को जेएनयू परिसर में घुसकर छात्रों और शिक्षकों के साथ मारपीट करने वाले नकाबपोशों के खिलाफ अल इत्तिहाद इस्लामिया कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद रियासत अली ने कड़ा विरोध जताया है. उन्होंने घटना को शर्मनाक बताते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं की कड़ी निंदा की जानी चाहिए.
घटना की कड़ी निंदा की जानी चाहिए
बता दें कि जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में रविवार को अनजान लोगों ने परिसर में घुसकर हमला किया था. जिसमें एक दर्जन से ज्यादा छात्र और शिक्षक घायल हो गए थे. जिसके बाद घायल छात्रों को एम्स अस्पताल में दाखिल कराया गया और अब तक उनका उपचार किया जा रहा है.
दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
रियासत अली ने मांग की कि केंद्र सरकार को इस घटना को अति गंभीरता से लेना चाहिए. साथ ही इस हादसे की न्यायिक जांच की जानी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.