नई दिल्ली: आज देशभर में अक्षय तृतीया मनाई जा रही है. इस दिन भगवान विष्णु और लक्ष्मी जी के पूजन का विशेष महत्व होता है. अक्षय तृतीया पर ईटीवी ने बिरला मंदिर के पंडित जी से बात कर यह जानने की कोशिश की कि इस दिन का इतना महत्व क्यों है.
उन्होंने बताया कि इस बार यह मुहूर्त पूरे 16 वर्षों के बाद आया है, पंडित जी ने बताया कि सूर्य-शुक्र-चंद्रमा-राहु-केतु यह पांच ग्रह उच्च स्थान पर हैं.
आज करें लक्ष्मी पूजन
पंडित जी बताते हैं कि आज के दिन जो भी मनुष्य अच्छे कर्म करेगा उसके घर में धन समृद्धि का वास होगा. उन्होंने कहा कि आज के दिन लक्ष्मी जी की पूजा विशेष तौर पर की जाती है जिस तरीके से दीपावली के दिन लक्ष्मी पूजन होता है ठीक उसी प्रकार आज के दिन लक्ष्मी जी की पूजा कर उन्हें प्रसन्न किया जाता है.
पंडित जी बताते हैं कि आज के दिन सोने या चांदी की कोई भी वस्तु या आभूषण खरीदने से शुभ होता है. आज का दिन इसलिए भी खास है क्योंकि इस दिन को भगवान परशुराम की जयंती के रूप में भी मनाया जाता है.