ETV Bharat / state

जी-20 सम्मेलन की समाप्ति के बाद दिल्ली में जाम ही जाम, लोगों को हो रही बड़ी परेशानी - Heavy jam on GT Karnal Road

जी-20 सम्मेलन की समाप्ति के बाद सोमवार को दिल्ली में भयंकर जाम की स्थिति बन गई. जाम में फंसकर लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

सेंट्रल दिल्ली में जाम ही जाम
सेंट्रल दिल्ली में जाम ही जाम
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 11, 2023, 3:58 PM IST

नई दिल्ली: पिछले गुरुवार से लगातार चार छुट्टियों के बाद दिल्ली में सोमवार को लोग दिल खोलकर घर से निकले. जिसका असर ये रहा कि दिल्ली में भयंकर जाम की स्थिति बन गई. इस भीषण जाम से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

दिल्ली में जी 20 सम्मेलन के मद्देनज़र तीन दिनों की अधिकारिक छुट्टी का एलान सरकार की तरफ़ से किया गया था. उससे पहले सात सितंबर को जन्माष्टमी का त्योहार भी था. लगातार चार दिन की छुट्टी के कारण दिल्ली के लोग आज सोमवार को घर से काम के लिए निकले, इसके साथ ही कॉमर्शियल वाहनों की भी संख्या ज्यादा होने के कारण हर तरफ जाम देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: प्रगति मैदान टनल के उद्घाटन कार्यक्रमों की वजह से कई जगहाें पर लगा जाम

बता दें कि पिछले 8 सितंबर से दिल्ली के बॉर्डर से कॉमर्शियल वाहनों की इंट्री पर प्रतिबंध लगा हुआ था. रविवार रात 11 बजे के बाद से इन भारी वाहनों की एंट्री पर से रोक हटा ली गई. जिस कारण बॉर्डर से बड़ी संख्या में भारी वाहनों का प्रवेश शुरू हो चुका है. बता दें की दिल्ली के जीटी करनाल रोड पर भारी जाम की स्थिति बनी हुई है.

दूसरी तरफ सदर बाजार फ्लाई ओवर से लेकर रानी झाँसी रोड तक भीषण जाम की स्थिति देखने को मिल रही है. वहीं सेंट्रल दिल्ली के अजमल खान रोड से लेकर आर्य समाज रोड़ पर भी जाम लगा हुआ है. भयंकर जाम के बीच दिल्ली ट्रैफ़िक पुलिस का कोई भी अधिकारी रेड लाइट पर नज़र नहीं आ रहा था. दिल्ली की आम जनता जाम के जाम में फंसकर खुद को असहाय महसूस कर रही है.

ये भी पढ़ें: Traffic Jam in Delhi: चिड़ियाघर का दीदार करने हजारों की संख्या में पहुंचे लोग, सड़क पर लगा जाम

नई दिल्ली: पिछले गुरुवार से लगातार चार छुट्टियों के बाद दिल्ली में सोमवार को लोग दिल खोलकर घर से निकले. जिसका असर ये रहा कि दिल्ली में भयंकर जाम की स्थिति बन गई. इस भीषण जाम से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

दिल्ली में जी 20 सम्मेलन के मद्देनज़र तीन दिनों की अधिकारिक छुट्टी का एलान सरकार की तरफ़ से किया गया था. उससे पहले सात सितंबर को जन्माष्टमी का त्योहार भी था. लगातार चार दिन की छुट्टी के कारण दिल्ली के लोग आज सोमवार को घर से काम के लिए निकले, इसके साथ ही कॉमर्शियल वाहनों की भी संख्या ज्यादा होने के कारण हर तरफ जाम देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: प्रगति मैदान टनल के उद्घाटन कार्यक्रमों की वजह से कई जगहाें पर लगा जाम

बता दें कि पिछले 8 सितंबर से दिल्ली के बॉर्डर से कॉमर्शियल वाहनों की इंट्री पर प्रतिबंध लगा हुआ था. रविवार रात 11 बजे के बाद से इन भारी वाहनों की एंट्री पर से रोक हटा ली गई. जिस कारण बॉर्डर से बड़ी संख्या में भारी वाहनों का प्रवेश शुरू हो चुका है. बता दें की दिल्ली के जीटी करनाल रोड पर भारी जाम की स्थिति बनी हुई है.

दूसरी तरफ सदर बाजार फ्लाई ओवर से लेकर रानी झाँसी रोड तक भीषण जाम की स्थिति देखने को मिल रही है. वहीं सेंट्रल दिल्ली के अजमल खान रोड से लेकर आर्य समाज रोड़ पर भी जाम लगा हुआ है. भयंकर जाम के बीच दिल्ली ट्रैफ़िक पुलिस का कोई भी अधिकारी रेड लाइट पर नज़र नहीं आ रहा था. दिल्ली की आम जनता जाम के जाम में फंसकर खुद को असहाय महसूस कर रही है.

ये भी पढ़ें: Traffic Jam in Delhi: चिड़ियाघर का दीदार करने हजारों की संख्या में पहुंचे लोग, सड़क पर लगा जाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.