नई दिल्लीः कोरोना वायरस के बीच नवरात्रों की शुरुआत हो गई है. संक्रमण के चलते भक्त किसी भी मंदिर में जाकर पूजा अर्चना नहीं कर सकते हैं. वहीं अपने घर के पास वाले मंदिर में भी पूजा नहीं कर सकते हैं. इसकी वजह कोरोना वायरस है, जिसके चलते लॉकडाउन घोषित किया गया है. साथ ही लोगों को घर पर रहने की अपील भी की जा रही है.
बंद रहेगा झंडेवालान मंदिर
दिल्ली के झंडेवालान मंदिर में जहां नवरात्रों में दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते थे. लेकिन इस बार मंदिर को बंद रखा जाएगा. किसी को भी मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है. वहीं मंदिर की तरफ से सूचना जारी की गई है कि इस वक्त अपनी सुरक्षा खुद करें और घर पर ही रहें. मां के दर्शन झंडेवालान मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट और यूट्यूब पेज पर जाकर किए जा सकते हैं.
वेबसाइट और यूट्यूब का लें सहारा
बताया गया कि सुबह-शाम होने वाली आरती का भी प्रसारण भक्तों के लिए लाइव किया जाएगा. वेबसाइट और यूट्यूब पेज पर सुबह 5:30 बजे आरती का लाइव प्रसारण होगा और शाम 7:30 बजे आरती का प्रसारण भक्तों के लिए सोशल मीडिया पर उपलब्ध होगा. इस दौरान भक्तों मां झंडेवालान के दर्शन घर बैठ कर ही कर पाएंगे.