नई दिल्लीः दिल्ली गेट वार्ड से आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद आले मोहम्मद इकबाल ने कहा कि वसीम रिजवी अपने आकाओं को खुश करने और पैसे के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. उन्होंने कहा कि वसीम रिजवी को इस्लाम के बारे में कुछ मालूम नहीं है. उन्होंने कहा कि रिजवी की याचिका को सुप्रीम कोर्ट पहली सुनवाई में ही रद कर देगा.
पार्षद ने कहा कि सारा देश जानता है कि वो चंद लोगों के लिए काम करता है. उसी से उसकी रोजी-रोटी चलती है. आले मोहम्मद इकबाल ने कहा कि ऐसी हरकत करके वो खुद को लाइम लाइट में रखना चाहता है, जिसके लिए उसने ये हरकत की है.
यह भी पढ़ेंः-सुप्रीम कोर्ट किसी धर्म की बुनियादी किताब पर दखलंदाजी नहीं करता है : जिलानी
बतादें कि उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने कुरान की 26 आयतों को हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. वहीं देश और दुनिया में उनके इस कदम की जम कर निंदा हो रही है.
यह भी पढ़ेंः-वसीम रिजवी के खिलाफ दिल्ली की जामा मस्जिद पर विरोध प्रदर्शन