नई दिल्ली: आगामी12 मई को राजधानी दिल्ली की सातों सीट पर होने वाले मतदान के लिए संवेदनशील पोलिंग लोकेशन की संख्या बढ़कर 523 हो गई है. दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह के मुताबिक, इस संख्या का रिवीजन हुआ है. ये संख्या नई दिल्ली क्षेत्र के लिए सबसे अधिक 120 है.
सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स की तैनाती होगी
शुक्रवार को दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने बताया कि हाल ही में पुलिस और चुनाव अधिकारियों ने जिला स्तर पर एक बार फिर संवेदनशील पोलिंग लोकेशन को चिन्हित किया है.
ऐसे में कुल 2700 बूथों में से 523 को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है.
चुनाव आयोग की गाइडलाइंस के तहत इन बूथों पर सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स की तैनाती तो होगी ही. साथ ही सुरक्षा से संबंधित अन्य इंतजाम भी किए जाएंगे.खास बात यह है कि सबसे कम वोटरों वाले संसदीय क्षेत्रों में गिना जाने वाला नई दिल्ली संवेदनशील लोकेशन के मामले में सबसे टॉप पर है.
सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा
नई दिल्ली में ऐसे कुल120 बूथों को चिन्हित किया गया है. वहीं दक्षिण दिल्ली इलाके में यह संख्या 100, उत्तर-पूर्वी इलाके में 80, चांदनी चौक में 67, पूर्वी दिल्ली में 62, पश्चिमी दिल्ली में 50, और सबसे अधिक वोटर होने के बावजूद उत्तर-पश्चिमी इलाके में 44 तक सीमित है.
दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त प्रवीर रंजन के मुताबिक, संवेदनशील पोलिंग लोकेशन की पहचान एक प्रक्रिया है, जो लगातार चलती रहती है. इसमें दिल्ली पुलिस के सूत्रों के अलावा जिला स्तर के अधिकारियों के सुझाव भी लिए जाते हैं. ग्राउंड लेवल पर समानांतर काम करने के बाद ये इलाके चिन्हित किए गए हैं. जिनकी सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.