नई दिल्ली: राजधानी की अदालतों में पिछले 11 दिनों से चल रही हड़ताल की वजह से चार लाख से ज्यादा मामलों की सुनवाई नहीं हो सकी. दिल्ली के बार एसोसिएशंस की कोआर्डिनेशन कमेटी ने अगले 20 नवंबर को प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. ऐसे में अगर ये हड़ताल लंबी चली तो केसों के लंबित होने का आंकड़ा और बढ़ सकता है.
दिल्ली में नए बने राउज एवेन्यू डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के अलावा छह डिस्ट्रिक्ट कोर्ट हैं. इन डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में करीब 400 कोर्ट रुम हैं. इनमें हर कोर्ट में 80 से 100 मामले लिस्ट किए जाते हैं. इस तरह एक मोटे अनुमान के मुताबिक पिछले 11 दिनों में चार लाख से ज्यादा मामलों पर सुनवाई नहीं हो सकी.
वकीलों की हड़ताल के दौरान जजों ने हर केस में आगे की डेट सुनवाई के लिए दे दी. कुछ मामलों को छोड़कर किसी भी मामले में प्रतिकूल आदेश जारी नहीं कर रहे हैं. प्रतिकूल आदेश जैसे वारंट वगैरह उन्हीं मामलों में जारी हो रहे हैं जिनमें पक्षकार के साथ-साथ उनका वकील भी कोर्ट में नहीं पहुंच पा रहे हैं.