नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 32 नए केस सामने आए हैं. इसके अलावा 37 लोग कोरोना वायरस से रिकवर भी हुए हैं. वहीं कोरोना की वजह से किसी भी संक्रमित की जान नहीं गई है. दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 0.06% पर सिमट चुकी है.
दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 32 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14 लाख 38 हजार 746 पहुंच गई है. वहीं मौतों का कुल आंकड़ा 25 हजार 85 पर पहुंच चुका है. दिल्ली में वर्तमान में कोरोना के 366 एक्टिव केस हैं. इनमें से 107 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.
इसके अलावा बीते 24 घंटे में 37 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं, जिसके बाद राजधानी में अब तक 14 लाख 13 हजार 295 मरीज रिकवर हो चुके हैं. राजधानी में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी घटी है. इस समय कुल 93 कंटेनमेंट जोन हैं.
दिल्ली में कोरोना के 11 हजार 794 बेड कोरोना के लिए आरक्षित हैं, जिनमें से 220 बेडों पर मरीज भर्ती हैं और 11 हजार 574 बेड खाली हैं. इसके अलावा अगर वैक्सीनेशन की बात करें तो दिल्ली में बीते 24 घंटे में 21 हजार 887 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. इनमें नौ हजार 518 लोगों को पहली डोज और 12 हजार 369 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगी है. अब तक दिल्ली में कुल एक करोड़ 71 लाख 53 हजार 826 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इनमें एक करोड़ 17 लाख 33 हजार 326 को पहली डोज और 54 लाख 20 हजार 500 लोगों को दोनों डोज लग चुकी हैं.