नई दिल्ली: राजधानी में तीन हवाई यात्रियों को दवाई तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा एक अंतरराज्यीय हथियार तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. पहले मामले में दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने उज्बेगी मूल के तीन हवाई यात्रियों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से 1 करोड़ 65 लाख रुपये की मेडिसिन बरामद की गई है. तीनों हवाई यात्री इसे अवैध रूप से तस्करी कर विदेश ले जा रहे थे.
कस्टम प्रवक्ता के अनुसार, टीम ने दिल्ली से तीन उज्बेकिस्तानी यात्रियों को संदिग्ध पाते हुए, उन्हें विस्तृत जांच के लिए रोका. इसके बाद शक के आधार पर उनकी व उनके सामान की तलाशी ली गई. इस दौरान उनके लगेज से अलग-अलग तरह की मेडिसिन बरामद की गई, जिसे आरोपी हवाई यात्री तस्करी कर विदेश ले जाने वाले थे.
बरामद की गई मेडिसिन की कीमत 1 करोड़ 65 लाख रुपये बताई जा रही है. जब आरोपियों से मेडिसिन ले जाने के संबंध पूछताछ की गई, तो वे कोई वैध दस्तावेज, या डॉक्टरों का प्रेस्क्रिप्शन पेश नहीं कर पाए. इस पर कार्रवाई करते हुए कस्टम की टीम ने उनके खिलाफ तस्करी का मामला दर्ज कर लिया और मेडिसिन को जब्त कर लिया उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
वहीं दूसरे मामले में उत्तर प्रदेश के अवैध हथियार निर्माताओं से हथियार खरीदकर, दिल्ली-एनसीआर के सक्रिय बदमाशों को सप्लाई करने वाले एक अंतरराज्यीय हथियार तस्कर को उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों को दक्षिणी दिल्ली की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान मेरठ निवासी शेरदीन के रुप में हुई है. आरोपी और उसके साथी के कब्जे से पुलिस ने कुल 12 देसी पिस्टल और स्कूटी बरामद की है.
साउथ दिल्ली डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि अवैध हथियारों पर रोक लगाने और उसके खरीददार व बेचने वालों को गिरफ्तार करने का जिम्मा, जिला स्पेशल स्टाफ की टीम को सौंपा गया था. इसके बाद इंस्पेक्टर अतुल त्यागी के नेतृत्व में एसआई धर्मेंद्र, एएसआई मनोज, एएसआई जुगनू, हेड कॉन्सटेबल पुष्पेंद्र, हेड कॉन्सटेबल अनू और हेड कॉन्सटेबल लक्ष्मी की एक टीम, लगातार टेक्निकल व मैनुअल सर्विलांस के आधार पर जानकारी जुटाने में लगी थी. इस दौरान टीम को जे ब्लॉक, मंदिर मार्ग, साकेत इलाके में एक हथियार सप्लायर के आने की सूचना मिली. सूचना के आधार पर टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर ट्रैप लगाकर आरोपी को दबोच लिया. इस दौरान तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 7 पिस्टल मिले. बाद में उसकी निशानदेही पर उसके ही सिंडिकेट के एक अन्य सदस्य के ठिकाने से 5 और पिस्टल बरामद की गई.
यह भी पढ़ें-मेट्रो में यात्रियों के महंगे मोबाइल फोन पर हाथ साफ करने वाला गिरफ्तार
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह दिल्ली- एनसीआर में अवैध हथियारों की आपूर्ति के लिए उत्तर प्रदेश से अवैध हथियार खरीदता था और दिल्ली और एनसीआर में अपराधियों को सप्लाई करता था. इससे उसे अच्छा पैसा मिल जाता था. पुलिस से बचने के लिए वह छोटी-छोटी मात्रा में हथियार स्कूटी में छुपाकर खुद सप्लाई करता था. पुलिस अब उससे उसके खरीददारों के बारे में जानकारी जुटा रही है.
यह भी पढ़ें-AATS स्टाफ ने इंटरस्टेट ऑटो लिफ्टर के साथ एक रिसीवर को किया गिरफ्तार