नई दिल्ली: दिल्ली में अवैध रूप से रहकर आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने वाले विदेशी नागरिकों के खिलाफ लगातार द्वारका जिला पुलिस अभियान चला रही है. इसी अभियान के तहत मार्च में पुलिस ने 28 विदेशी नागरिकों को डिपोर्ट किया है.
द्वारका के डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि जिले की पुलिस लगातार उन विदेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, जो अवैध रूप से भारत में रह रहे हैं या फिर नशे के कारोबार में संलिप्त हैं. जानकारी के अनुसार डीसीपी द्वारका की निगरानी में ऐसे अपराधियों को पकड़ने के लिए एंटी-नारकोटिक्स सेल, एएटीएस, और मोहन गार्डन पुलिस टीमों का गठन किया गया था. इसी कड़ी में पुलिस ने मार्च में लगातार कार्रवाई कर विदेशी नागरिकों की पहचान करने के बाद, उनके दस्तावेजों की जांच कर, उन्हें डिपोर्ट करने में सफलता पाई है.
82 विदेशियों को किया डिपोर्ट: पुलिस ने अवैध रूप से इलाके में रह रहे विदेशी नागरिकों से पूछताछ के दौरान वैलिड वीजा और पासपोर्ट की मांग की. लेकिन वो भारत मे रहने के लिए कोई वैलिड डॉक्यूमेंट्स नहीं दे पाये. इनका वीजा एक्सपायर हो चुका था. पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए सभी अफ्रीकी नागरिकों को हिरासत में लेकर FRRO के समक्ष प्रस्तुत कर दिया है, जहां से उन्हें डिपोर्ट करने के लिए डिटेंशन सेंटर भेज दिया गया है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पुलिस ने इस साल अब तक 82 विदेशी नागरिकों को डिपोर्ट किया है, जबकि साल 2022 में कुल 437 विदेशी नागरिकों को डिपोर्ट किया गया था.
ये भी पढ़ें: Noida Cyber Crime: नोएडा में साइबर ठगों का आतंक, आप भी हो सकते हैं शिकार
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा की जा रही धर-पकड़ अभियान में कई ऐसे विदेशी गिरफ्तार होते हैं, जो ड्रग्स के धंधे में शामिल पाए जाते हैं. जब पुलिस द्वारा उनके वैलिड कागजों की जांच की जाती है तो उनका वीजा एक्सपायर होने का पता चलता है. मामले में पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ तो कार्रवाई होती ही है. साथ ही पुलिस द्वारा ऐसे लोगों पर भी एक्शन लिया जाता है, जो वीजा खत्म होने के बाद भी अवैध तरीके से यहां रहकर गोरखधंधे में शामिल हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें: Liquor Smugglers in Delhi: शराब तस्करों से उगाही करने वाले नकली पुलिस को असली ने दबोचा, पहले करते थे मुखबिरी