नई दिल्लीः कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों की सुरक्षा को लेकर जारी डीडीएमए की गाइडलाइंस उल्लंघन मामले में गुरुवार को 2537 लोगों को चालान किया गया. देर शाम तक जारी हुए पुलिस के आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को काटे गए कुल चालानों की संख्या 2537 हो गई.
यह भी पढ़ेंः-दिल्ली कोरोना: पिछले 24 घंटे में 335 की मौत, 25% से नीचे आई कोरोना संक्रमण दर
इसी बीच दिल्ली पुलिस द्वारा मास्क ना पहनने पर 2193 लोगों का चालान काटा गया. वहीं आजतक मास्क ना पहनने के मामले में टोटल 609028 चालान काटे जा चुके हैं. थूकने पर 17 लोगों का चालान हुआ. सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन मामले में देर शाम तक 327 लोगों को चालान किया गया.
इस मामले में अबतक कुल 41652 चालान काटे गए जा चुके हैं. देर शाम तक जारी हुए आंकड़ों के अनुसार अब तक 654437 लोगों का चालान काटा जा चुका है. वहीं गुरुवार को 185 जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क बांटा गया, अबतक 442994 जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क बांटा जा चुका है.