नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की सरकार अपराध को कम करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवा रही हैं. बुराड़ी विधानसभा में भी इसकी शुरूआत की गई.
कौशिक एनक्लेव में स्थानीय विधायक संजीव झा सीसीटीवी कैमरे लगवा रहे हैं. पूरी विधानसभा में 2000 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.
जिससे लोगों को लगातार हो रही चोरी और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ के मामलों में कमी आने की उम्मीद है.
स्कूलों में भी लगेंगे CCTV
अगला कदम सरकारी स्कूलों के कमरों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने का है. जिससे बच्चों की पढ़ाई पर अभिभावक घर बैठे मोबाइल से निगरानी रख सकेंगे.
पुलिस स्टेशन में लगेगा DVR
बुराड़ी विधानसभा के कौशिक एनक्लेव में गुरुद्वारे से सीसीटीवी कैमरे लगाने की शुरुआत की गई है. सीसीटीवी कैमरे लगाने का उद्घाटन स्थानीय विधायक संजीव झा ने किया.
संजीव झा ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे जहां लगाए जा रहे हैं, उसका एडमिन दिल्ली पुलिस मुख्यालय है. पुलिस स्टेशन में डीवीआर लगाया जाएगा.
सीसीटीवी कैमरों के रखरखाव की जिम्मेदारी निजी कंपनी की होगी. अगर कैमरे खराब होते हैं तो उन्हें ठीक कराना, व्यवस्थित करना ये सारी जिम्मेदारी निजी कंपनी की होगी.
हर कॉलोनी में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. अलग-अलग चौक पर जो कैमरे लगेंगे उनका अलग डीवीआर होगा.