टोक्यो: भारतीय स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा को महिला एकल के राउंड 3 मुकाबले में ऑस्ट्रिया की सोफिया पोलकानोवा के हाथों 4-0 से हार झेलनी पड़ी है.
Tokyo Olympics 2020, Day 4: मनिका बत्रा को ऑस्ट्रिया की सोफिया के हाथों राउंड 3 में मिली करारी शिकस्त
13:33 July 26
Tokyo Olympics 2020, Day 4: मनिका बत्रा को ऑस्ट्रिया की सोफिया के हाथों राउंड 3 में मिली करारी शिकस्त
11:36 July 26
Tokyo Olympics 2020, Day 4: सुमित नागल को दूसरे राउंड में मेदवेदेव के हाथों मिली शिकस्त
टोक्यो: भारतीय टेनिस पुरुष एकल खिलाड़ी और भारत की टेनिस ओलंपिक में एकलौती उम्मीद सुमित नागल को 2-6, 1-6 से रूसी खिलाड़ी डेनिल मेदवेदेव के हाथों सीधे सेटों में हार झेलनी पड़ी है.
11:10 July 26
Tokyo Olympics 2020, Day 4: स्कीट शूटिंग में भारत को मिली हार
टोक्यो: भारतीय स्कीट शूटिंग खिलाड़ी अंगद वीर सिंह बाजवा और मैराज अहमद खान को क्वालीफिकेशन डे 2 में हार मिली है.
इन दोनों खिलाड़ियों में से अंगद ने 120 प्वाइंट्स के साथ 18वां रैंक हासिल किया जबकि मैराज अहमद ने 117 अंकों के साथ 25वां स्थान हासिल किया.
इन इवेंट में कुल 6 खिलाड़ियों को उनकी रैंक और प्वाइंट के हिसाब से क्वालीफाई करने का मौका मिलना था.
10:43 July 26
Tokyo Olympics 2020, Day 4: भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम को कोरिया के हाथों सीधे सेटों में हार मिली
टोक्यो: भारतीय तीरंदाजी टीम अतनु दास, तरुनदीप राय और प्रवीन जाधव को क्वार्टर फाइनल में कोरियाई टीम के हाथों 6-0 से सीधे सेटों में हार का सामना करना पड़ा है.
10:41 July 26
Tokyo Olympics 2020, Day 4: चिराग और सात्विक की जोड़ी को पुरुष युगल ग्रुप में मिली हार
टोक्यो: भारतीय पुरुष बैडमिंटन जोड़ी चिराग शेट्टी और सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी को पुरुष युगल ग्रुप का पहला मुकाबला जीतने के बाद दूसरे मुकाबले में इंडोनेशियाई जोड़ी से सामना हुआ जिसमें भारतीय जोड़ी को 2-0 से हार मिली.
08:57 July 26
Tokyo Olympics 2020, Day 4: सुतीर्था मुखर्जी को पुर्तगाल की फू यू से मिली करारी शिकस्त
Tokyo Olympics 2020, Day 4: सुतीर्था मुखर्जी को पुर्तगाल की फू यू ने 4-0 से हराया.
07:41 July 26
Tokyo Olympics 2020, Day 4: टेबल ऑफ 32 में तलवारबाज भवानी देवी को मिली शिकस्त
टोक्यो: भारतीय तलवारबाज भवानी देवी का टेबल ऑफ 32 में फ्रांस की खिलाड़ी मैनन ब्रुनेट से सामना हुआ था जिसमें उनको 15-7 से हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले वो टेबल ऑफ 64 में ट्यूनीशिया के नादिया से 15-3 से जीतकर इस राउंड में पहुंची थीं.
07:23 July 26
Tokyo Olympics 2020, Day 4: शरत कमल ने पुर्तगाली खिलाड़ी को 4-2 से हराया
टोक्यो: भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल ने पुरुष एकल वर्ग में अपनी चुनौती पेश करते हुए पुर्तगाली खिलाड़ी टिएगो को 4-2 से हरा दिया है. इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच 7 गेमों का मुकाबला खेला गया जिसमें शरत ने 2-11, 11-8, 11-5, 9-11, 11-6, 11-9 से जीत दर्ज की.
06:39 July 26
Tokyo Olympics 2020, Day 4: भारतीय तीरंदाजी तिकड़ी ने प्री क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज की
टोक्यो: भारतीय तीरंदाजी तिकड़ी अतनु दास, प्रवीन जाधव और तरुनदीप राय ने कज़ाख़िस्तान के अपने विपक्षियों को प्री क्वार्टरफाइनल मुकाबले में 6-2 से हराया. इसी के साथ उनकी मेडल पर उम्मीदवारी बनीं हुई है.
06:21 July 26
Tokyo Olympics 2020, Day 4: तलवारबाज भवानी देवी ने ओलंपिक डेब्यू में की जीत के साथ शुरुआत
टोक्यो: भारत की ओर से पहली बार तलवारबाजी में अपना ओलंपिक डेब्यू करने वाली सीए भवानी देवी ने अपना पहला मुकाबला जीत लिया है. भवानी ने टेबल ऑफ 64 राउंड में ट्यूनीशिया की नाडिया को मात्र 6 मिनट चले मुकाबले में 15-3 से मात दी.
06:12 July 26
Tokyo Olympics 2020, Day 4: ओलंपिक के चौथे दिन इन भारतीय खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
टोक्यो: टोक्यो ओलिंपिक का तीसरा दिन भारत के लिए खट्टे-मिट्ठे अनुभवों वाला रहा. अब ऐसे में सारी निगाह चौथे दिन के खेल पर टिक गई है. चौथे दिन भारत के कुछ खिलाड़ी मेडल की तरफ बढ़ते दिखेंगे. वहीं कई खिलाड़ी पहली बार टोक्यो ओलिंपिक के मंच पर उतरेंगे.
बता दें, पहली बार उतरने वाले खिलाड़ियों में से एक भवानी देवी भी होंगी, जो महिलाओं के फेंसिंग इवेंट यानी तलवारबाजी में भारत का प्रतिनिधित्व करती दिखेंगी. इसके अलावा भारत हॉकी, बॉक्सिंग, शूटिंग, तैराकी, टेबल टेनिस, तीरंदाजी जैसे खेलों में अपनी दावेदारी पेश करेगा.
हालांकि, मैरी कॉम, मनिका बत्रा, रोवर्स अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह की सेमीफाइनल में क्वालीफाई करना रविवार को भारत के लिए थोड़ी अच्छी खबर है.
13:33 July 26
Tokyo Olympics 2020, Day 4: मनिका बत्रा को ऑस्ट्रिया की सोफिया के हाथों राउंड 3 में मिली करारी शिकस्त
टोक्यो: भारतीय स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा को महिला एकल के राउंड 3 मुकाबले में ऑस्ट्रिया की सोफिया पोलकानोवा के हाथों 4-0 से हार झेलनी पड़ी है.
11:36 July 26
Tokyo Olympics 2020, Day 4: सुमित नागल को दूसरे राउंड में मेदवेदेव के हाथों मिली शिकस्त
टोक्यो: भारतीय टेनिस पुरुष एकल खिलाड़ी और भारत की टेनिस ओलंपिक में एकलौती उम्मीद सुमित नागल को 2-6, 1-6 से रूसी खिलाड़ी डेनिल मेदवेदेव के हाथों सीधे सेटों में हार झेलनी पड़ी है.
11:10 July 26
Tokyo Olympics 2020, Day 4: स्कीट शूटिंग में भारत को मिली हार
टोक्यो: भारतीय स्कीट शूटिंग खिलाड़ी अंगद वीर सिंह बाजवा और मैराज अहमद खान को क्वालीफिकेशन डे 2 में हार मिली है.
इन दोनों खिलाड़ियों में से अंगद ने 120 प्वाइंट्स के साथ 18वां रैंक हासिल किया जबकि मैराज अहमद ने 117 अंकों के साथ 25वां स्थान हासिल किया.
इन इवेंट में कुल 6 खिलाड़ियों को उनकी रैंक और प्वाइंट के हिसाब से क्वालीफाई करने का मौका मिलना था.
10:43 July 26
Tokyo Olympics 2020, Day 4: भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम को कोरिया के हाथों सीधे सेटों में हार मिली
टोक्यो: भारतीय तीरंदाजी टीम अतनु दास, तरुनदीप राय और प्रवीन जाधव को क्वार्टर फाइनल में कोरियाई टीम के हाथों 6-0 से सीधे सेटों में हार का सामना करना पड़ा है.
10:41 July 26
Tokyo Olympics 2020, Day 4: चिराग और सात्विक की जोड़ी को पुरुष युगल ग्रुप में मिली हार
टोक्यो: भारतीय पुरुष बैडमिंटन जोड़ी चिराग शेट्टी और सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी को पुरुष युगल ग्रुप का पहला मुकाबला जीतने के बाद दूसरे मुकाबले में इंडोनेशियाई जोड़ी से सामना हुआ जिसमें भारतीय जोड़ी को 2-0 से हार मिली.
08:57 July 26
Tokyo Olympics 2020, Day 4: सुतीर्था मुखर्जी को पुर्तगाल की फू यू से मिली करारी शिकस्त
Tokyo Olympics 2020, Day 4: सुतीर्था मुखर्जी को पुर्तगाल की फू यू ने 4-0 से हराया.
07:41 July 26
Tokyo Olympics 2020, Day 4: टेबल ऑफ 32 में तलवारबाज भवानी देवी को मिली शिकस्त
टोक्यो: भारतीय तलवारबाज भवानी देवी का टेबल ऑफ 32 में फ्रांस की खिलाड़ी मैनन ब्रुनेट से सामना हुआ था जिसमें उनको 15-7 से हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले वो टेबल ऑफ 64 में ट्यूनीशिया के नादिया से 15-3 से जीतकर इस राउंड में पहुंची थीं.
07:23 July 26
Tokyo Olympics 2020, Day 4: शरत कमल ने पुर्तगाली खिलाड़ी को 4-2 से हराया
टोक्यो: भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल ने पुरुष एकल वर्ग में अपनी चुनौती पेश करते हुए पुर्तगाली खिलाड़ी टिएगो को 4-2 से हरा दिया है. इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच 7 गेमों का मुकाबला खेला गया जिसमें शरत ने 2-11, 11-8, 11-5, 9-11, 11-6, 11-9 से जीत दर्ज की.
06:39 July 26
Tokyo Olympics 2020, Day 4: भारतीय तीरंदाजी तिकड़ी ने प्री क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज की
टोक्यो: भारतीय तीरंदाजी तिकड़ी अतनु दास, प्रवीन जाधव और तरुनदीप राय ने कज़ाख़िस्तान के अपने विपक्षियों को प्री क्वार्टरफाइनल मुकाबले में 6-2 से हराया. इसी के साथ उनकी मेडल पर उम्मीदवारी बनीं हुई है.
06:21 July 26
Tokyo Olympics 2020, Day 4: तलवारबाज भवानी देवी ने ओलंपिक डेब्यू में की जीत के साथ शुरुआत
टोक्यो: भारत की ओर से पहली बार तलवारबाजी में अपना ओलंपिक डेब्यू करने वाली सीए भवानी देवी ने अपना पहला मुकाबला जीत लिया है. भवानी ने टेबल ऑफ 64 राउंड में ट्यूनीशिया की नाडिया को मात्र 6 मिनट चले मुकाबले में 15-3 से मात दी.
06:12 July 26
Tokyo Olympics 2020, Day 4: ओलंपिक के चौथे दिन इन भारतीय खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
टोक्यो: टोक्यो ओलिंपिक का तीसरा दिन भारत के लिए खट्टे-मिट्ठे अनुभवों वाला रहा. अब ऐसे में सारी निगाह चौथे दिन के खेल पर टिक गई है. चौथे दिन भारत के कुछ खिलाड़ी मेडल की तरफ बढ़ते दिखेंगे. वहीं कई खिलाड़ी पहली बार टोक्यो ओलिंपिक के मंच पर उतरेंगे.
बता दें, पहली बार उतरने वाले खिलाड़ियों में से एक भवानी देवी भी होंगी, जो महिलाओं के फेंसिंग इवेंट यानी तलवारबाजी में भारत का प्रतिनिधित्व करती दिखेंगी. इसके अलावा भारत हॉकी, बॉक्सिंग, शूटिंग, तैराकी, टेबल टेनिस, तीरंदाजी जैसे खेलों में अपनी दावेदारी पेश करेगा.
हालांकि, मैरी कॉम, मनिका बत्रा, रोवर्स अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह की सेमीफाइनल में क्वालीफाई करना रविवार को भारत के लिए थोड़ी अच्छी खबर है.