ETV Bharat / sports

टोक्यो ओलंपिक का ऑफिशियल सॉन्ग Hindustani Way लॉन्च, ठाकुर ने अनन्या और रहमान को बोला 'थैंक्स'

Tokyo Olympics 2020 शुरू होने में अब केवल नौ दिन शेष रह गए हैं. इस बीच भारत ने इसका ऑफिशियल सॉन्ग 'चीयर4इंडिया' 'Hindustani Way' लॉन्च किया. केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने आधिकारिक रूप से इसे लॉन्च किया.

Indian Olympic Team  Tokyo Olympics 2020  Sports Minister Anurag Thakur  खेल मंत्री अनुराग ठाकुर  टोक्यो ओलंपिक का गाना  ऑफिशियल सॉन्ग Hindustani Way लॉन्च  युवा गायिका अनन्या बिरला  संगीतकार एआर रहमान  Sports News in Hindi
ऑफिशियल सॉन्ग Hindustani Way
author img

By

Published : Jul 14, 2021, 7:02 PM IST

Updated : Jul 14, 2021, 8:06 PM IST

नई दिल्ली: खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने देश के ओलंपिक दल का 'चीयर4इंडिया' गीत बुधवार को लांच किया. साथ ही लोगों से टोक्यो ओलंपिक खेलों के दौरान खिलाड़ियों का समर्थन करने की अपील की.

ग्रैमी पुरस्कार विजेता संगीतकार एआर रहमान और युवा गायिका अनन्या बिरला ने मिलकर टोक्यो ओलंपिक के लिए भारतीय दल के आधिकारिक गीत तैयार किया, जिसका शीर्षक 'चीयर4इंडिया : हिन्दुस्तानी वे' है.

यह भी पढ़ें: खिलाड़ियों को खुद ही अपने गले में डालना होगा ओलंपिक पदक

ठाकुर ने कहा, मैं सभी देशवासियों से इस गीत को सुनने और साथियों से इसे शेयर करने तथा टोक्यो ओलंपिक के लिए पूरे भारतीय दल के लिए यह दिखाने के लिए चीयर करने का भी अनुरोध करता हूं कि हम आपके साथ हैं.

उन्होंने रहमान और अनन्या का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने कोविड- 19 महामारी के इतने मुश्किल समय में इस गीत को तैयार किया.

यह भी पढ़ें: दर्शकों को बाहर रखने का निर्णय भारी मन से किया: थॉमस बाक

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने कहा कि टीम इंडिया का आधिकारिक चीयर गीत पिछले 18 महीनों में सभी शेयरधारकों के कठिन परिश्रम को दर्शाता है.

Indian Olympic Team  Tokyo Olympics 2020  Sports Minister Anurag Thakur  खेल मंत्री अनुराग ठाकुर  टोक्यो ओलंपिक का गाना  ऑफिशियल सॉन्ग Hindustani Way लॉन्च  युवा गायिका अनन्या बिरला  संगीतकार एआर रहमान  Sports News in Hindi
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर

राज्य मंत्री (खेल) निशीथ प्रमाणिक, खेल सचिव रवि मित्तल, भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक संदीप प्रधान और आईओए महासचिव राजीव मेहता भी इस मौके पर मौजूद रहे.

नई दिल्ली: खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने देश के ओलंपिक दल का 'चीयर4इंडिया' गीत बुधवार को लांच किया. साथ ही लोगों से टोक्यो ओलंपिक खेलों के दौरान खिलाड़ियों का समर्थन करने की अपील की.

ग्रैमी पुरस्कार विजेता संगीतकार एआर रहमान और युवा गायिका अनन्या बिरला ने मिलकर टोक्यो ओलंपिक के लिए भारतीय दल के आधिकारिक गीत तैयार किया, जिसका शीर्षक 'चीयर4इंडिया : हिन्दुस्तानी वे' है.

यह भी पढ़ें: खिलाड़ियों को खुद ही अपने गले में डालना होगा ओलंपिक पदक

ठाकुर ने कहा, मैं सभी देशवासियों से इस गीत को सुनने और साथियों से इसे शेयर करने तथा टोक्यो ओलंपिक के लिए पूरे भारतीय दल के लिए यह दिखाने के लिए चीयर करने का भी अनुरोध करता हूं कि हम आपके साथ हैं.

उन्होंने रहमान और अनन्या का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने कोविड- 19 महामारी के इतने मुश्किल समय में इस गीत को तैयार किया.

यह भी पढ़ें: दर्शकों को बाहर रखने का निर्णय भारी मन से किया: थॉमस बाक

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने कहा कि टीम इंडिया का आधिकारिक चीयर गीत पिछले 18 महीनों में सभी शेयरधारकों के कठिन परिश्रम को दर्शाता है.

Indian Olympic Team  Tokyo Olympics 2020  Sports Minister Anurag Thakur  खेल मंत्री अनुराग ठाकुर  टोक्यो ओलंपिक का गाना  ऑफिशियल सॉन्ग Hindustani Way लॉन्च  युवा गायिका अनन्या बिरला  संगीतकार एआर रहमान  Sports News in Hindi
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर

राज्य मंत्री (खेल) निशीथ प्रमाणिक, खेल सचिव रवि मित्तल, भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक संदीप प्रधान और आईओए महासचिव राजीव मेहता भी इस मौके पर मौजूद रहे.

Last Updated : Jul 14, 2021, 8:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.