नई दिल्ली: बैडमिंटन सुपर स्टार पीवी सिंधु और महिला पहलवान विनेश फोगाट देश की ओर से ओलंपिक दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगी.
ओलंपिक रजत पदक विजेता और विश्व बैडमिंटन चैंपियन पीवी सिंधु और एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता महिला पहलवान विनेश फोगाट को 23 जून को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के ओलंपिक दिवस कार्यक्रम में भाग लेना है.
विनेश दुनिया भर के 23 ओलंपिक खिलाड़ियों के साथ पहले से रिकॉर्ड किए गए वीडियो में अपने विशेष वर्कआउट (कसरत) को दिखाएंगी तो वहीं, सिंधु लाइव फिटनेस कार्यक्रम में दुनिया के 21 शीर्ष एथलीट के साथ भाग लेंगी.
सिंधु दुनिया भर के उन एथलीट में शामिल होंगी जिनके वर्कआउट का सीधा प्रसारण ओलंपिक के इंस्टाग्राम पेज पर किया जाएगा. सिंधु हैदराबाद के अपने घर से ऑनलाइन माध्यम से इससे जुड़ेंगी.
आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाक ने एक बयान में कहा, " इस बार का ओलंपिक दिवस का कार्यक्रम हर बार से अलग होगा. आइए हम स्थगित हुए टोक्यो ओलंपिक की तैयारी के लिए एकजुटता के साथ खेल की शक्ति का उपयोग करें."
बता दें कि इस साल सभी प्रोग्राम को एक नया रूप दिया जा रहा है. कोरोना काल में सभी आयोजनों के तरीकों को बदला गया है जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा.
कोशिश की जा रही है कि ज्यादातर आयोजनों को ऑनलाइन किया जाए जिससे विशव में कोने-कोने से लोग आ कर इससे जुड़ सकें.