ETV Bharat / sports

IND vs AUS: पुजारा ने टेस्ट में पूरे किए 6000 रन, गावस्कर और सचिन के इस विशेष क्लब में बनाई जगह - विराट कोहली

चेतेश्वर पुजारा के अलावा भारत के लिए सचिन तेंदुलकर (15921), राहुल द्रविड़ (13265), सुनिल गावस्कर (10122), वीवीएस लक्ष्मण (8781), वीरेंद्र सहवाग (8503), विराट कोहली (7318), सौरव गांगुली (7212), दिलीप वेंगसरकर (6868), मोहम्मद अजहरुद्दीन (6215) और गुंडप्पा विश्वनाथ (6080) टेस्ट मैचों में 6 हजार या उससे अधिक रन बना चुके हैं.

Cheteshwar Pujara
Cheteshwar Pujara
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 9:58 AM IST

हैदराबाद: भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट मैचों में 6000 रन पूरे कर लिए हैं. ये रिकॉर्ड बनाने वाले पुजारा भारत के 11वें बल्लेबाज बने. पुजारा ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर तीसरे टेस्ट के पांचवें दिन नाथन लॉयन की गेंद पर एक रन चुराने के साथ यह मुकाम हासिल किया.

टेस्ट में 6000 रनों का आंकड़ा छूने के लिए पुजारा को 80 टेस्ट और 134 पारियों का सामना करना पड़ा. अपने करियर में पुजारा ने 48 के औसत से 18 शतक और 27 अर्धशतक लगाए हैं. उनका व्यक्तिगत सर्वोच्च स्कोर 206 नाबाद रहा है.

10 साल पहले बेंगलुरू में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करने वाले भारत के विशेषज्ञ टेस्ट बल्लेबाज पुजारा ने करियर की 18वीं पारी में ही 1000 रन पूरे कर लिए थे. इसी तरह 2000 रन 46 पारियों, 3000 रन 67 पारियों, 4000 रन 84 पारियों, 5000 रन 108 और 6000 रन 134 पारियों में पूरे किए.

चेतेश्वर पुजारा के अलावा भारत के लिए सचिन तेंदुलकर (15921), राहुल द्रविड़ (13265), सुनिल गावस्कर (10122), वीवीएस लक्ष्मण (8781), वीरेंद्र सहवाग (8503), विराट कोहली (7318), सौरव गांगुली (7212), दिलीप वेंगसरकर (6868), मोहम्मद अजहरुद्दीन (6215) और गुंडप्पा विश्वनाथ (6080) टेस्ट मैचों में 6 हजार या उससे अधिक रन बना चुके हैं.

STATS ALERT: शतक से चुकने के बाद भी पंत ने की रिकॉर्ड्स की बारिश, ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर रचा इतिहास

बताते चलें कि 32 वर्षीय चेतेश्वर पुजारा भारत के लिए सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले छठे खिलाड़ी भी बने.

  • Cheteshwar Pujara has become the 11th Indian batsman to reach 6000 runs in Test cricket!

    What a fine player he has been 🔥

    He is also closing in on a fifty in the #AUSvIND Test. pic.twitter.com/MMApa5sIs9

    — ICC (@ICC) January 11, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले खिलाड़ी:

सुनिल गावस्कर (117 पारियां)

विराट कोहली (119 पारियां)

सचिन तेंदुलकर (120 पारियां)

वीरेंद्र सहवाग (123 पारियां)

राहुल द्रविड़ (125 पारियां)

चेतेश्वर पुजारा (134 पारियां)*

मोहम्मद अजहरुद्दीन (143 पारियां)

हैदराबाद: भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट मैचों में 6000 रन पूरे कर लिए हैं. ये रिकॉर्ड बनाने वाले पुजारा भारत के 11वें बल्लेबाज बने. पुजारा ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर तीसरे टेस्ट के पांचवें दिन नाथन लॉयन की गेंद पर एक रन चुराने के साथ यह मुकाम हासिल किया.

टेस्ट में 6000 रनों का आंकड़ा छूने के लिए पुजारा को 80 टेस्ट और 134 पारियों का सामना करना पड़ा. अपने करियर में पुजारा ने 48 के औसत से 18 शतक और 27 अर्धशतक लगाए हैं. उनका व्यक्तिगत सर्वोच्च स्कोर 206 नाबाद रहा है.

10 साल पहले बेंगलुरू में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करने वाले भारत के विशेषज्ञ टेस्ट बल्लेबाज पुजारा ने करियर की 18वीं पारी में ही 1000 रन पूरे कर लिए थे. इसी तरह 2000 रन 46 पारियों, 3000 रन 67 पारियों, 4000 रन 84 पारियों, 5000 रन 108 और 6000 रन 134 पारियों में पूरे किए.

चेतेश्वर पुजारा के अलावा भारत के लिए सचिन तेंदुलकर (15921), राहुल द्रविड़ (13265), सुनिल गावस्कर (10122), वीवीएस लक्ष्मण (8781), वीरेंद्र सहवाग (8503), विराट कोहली (7318), सौरव गांगुली (7212), दिलीप वेंगसरकर (6868), मोहम्मद अजहरुद्दीन (6215) और गुंडप्पा विश्वनाथ (6080) टेस्ट मैचों में 6 हजार या उससे अधिक रन बना चुके हैं.

STATS ALERT: शतक से चुकने के बाद भी पंत ने की रिकॉर्ड्स की बारिश, ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर रचा इतिहास

बताते चलें कि 32 वर्षीय चेतेश्वर पुजारा भारत के लिए सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले छठे खिलाड़ी भी बने.

  • Cheteshwar Pujara has become the 11th Indian batsman to reach 6000 runs in Test cricket!

    What a fine player he has been 🔥

    He is also closing in on a fifty in the #AUSvIND Test. pic.twitter.com/MMApa5sIs9

    — ICC (@ICC) January 11, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले खिलाड़ी:

सुनिल गावस्कर (117 पारियां)

विराट कोहली (119 पारियां)

सचिन तेंदुलकर (120 पारियां)

वीरेंद्र सहवाग (123 पारियां)

राहुल द्रविड़ (125 पारियां)

चेतेश्वर पुजारा (134 पारियां)*

मोहम्मद अजहरुद्दीन (143 पारियां)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.