ETV Bharat / sports

दिमित्रोव के बाद कोरिक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर निक का फूटा गुस्सा - टेनिस खिलाड़ी हुए कोरोना पॉजिटिव

बुल्गारिया के टेनिस खिलाड़ी ग्रिगोर दिमित्रोव के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के एक दिन बाद ही क्रोएशिया के बार्ना कोरिक भी कोरोनावायरस की चपेट में आ गए हैं.

nick krgiyos
nick krgiyos
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 5:22 PM IST

जदार : एक के बाद एक टेनिस खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद टेनिस जगत में हड़कंप मचा हुआ है.

बुल्गारिया के टेनिस खिलाड़ी ग्रिगोर दिमित्रोव के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के एक दिन बाद ही क्रोएशिया के बार्ना कोरिक भी कोरोनावायरस की चपेट में आ गए हैं.

दिमित्रोव और कोरिक, दोनों खिलाड़ियों ने एड्रिया टूर प्रदर्शनी टेनिस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया. इस टूर्नामेंट में उनके अलावा नोवाक जोकोविक, एलेक्जेंडर ज्वेरेव और डोमिनीक थिएम ने भी भाग लिया था.

कोरिक ने ट्विटर पर कहा, " हेल्लो दोस्तों, मैं आप सबको ये बताना चाहता हूं कि मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया हूं. मैं यह सुनिचिश्चित करना चाहता हूं कि पिछले कुछ दिनों के दौरान जो कोई भी मेरे संपर्क में आए हैं, वो अपनी जांच करवा लें."

उन्होंने कहा, " मेरे कारण अगर किसी को नुकसान हो सकता है तो मुझे वास्तव में इसके लिए खेद है. मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं और कोई लक्षण नहीं है. कृपया सुरक्षित और स्वस्थ रहें. सभी को बहुत सारा प्यार."

इससे पहले, दिमित्रोव ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर कर कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी.

उन्होंने लिखा, " मैं अपने फैन्स और दोस्तों को यह जानकारी देना चाहता था कि मेरी रिपोर्ट पॉजिटव आई है. मैं चाहता हूं, जो लोग बीते दिनों मेरे सम्पर्क में आए वे जरूरी एहतियात बरतने के साथ अपना टेस्ट कराएं. मैं माफी चाहता हूं, अगर मेरी वजह से उन्हें कोई नुकसान हुआ हो. मैं रिकवर हो रहा हूं. आपके सहयोग के लिए शुक्रिया."

कोरिक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद निक किर्गियोस ने ट्विटर के जरिॆए अपनी प्रतिक्रिया दी.

  • 🤦🏽‍♂️🤦🏽‍♂️🤦🏽‍♂️ Boneheaded decision to go ahead with the ‘exhibition’ speedy recovery fellas, but that’s what happens when you disregard all protocols. This IS NOT A JOKE. https://t.co/SUdxfijkbK

    — Nicholas Kyrgios (@NickKyrgios) June 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

किर्गियोस ने कहा, इन हालातों के बावजूद भी प्रदर्शनी मैच को लेकर आगे बढ़ना बेवकूफी है. दोस्तों, आप लोग जल्द ठीक हो जांए. लेकिन ऐसा ही होता है जब कोई प्रोटोकॉल को तोड़ता है. ये मजाक नहीं है."

जदार : एक के बाद एक टेनिस खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद टेनिस जगत में हड़कंप मचा हुआ है.

बुल्गारिया के टेनिस खिलाड़ी ग्रिगोर दिमित्रोव के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के एक दिन बाद ही क्रोएशिया के बार्ना कोरिक भी कोरोनावायरस की चपेट में आ गए हैं.

दिमित्रोव और कोरिक, दोनों खिलाड़ियों ने एड्रिया टूर प्रदर्शनी टेनिस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया. इस टूर्नामेंट में उनके अलावा नोवाक जोकोविक, एलेक्जेंडर ज्वेरेव और डोमिनीक थिएम ने भी भाग लिया था.

कोरिक ने ट्विटर पर कहा, " हेल्लो दोस्तों, मैं आप सबको ये बताना चाहता हूं कि मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया हूं. मैं यह सुनिचिश्चित करना चाहता हूं कि पिछले कुछ दिनों के दौरान जो कोई भी मेरे संपर्क में आए हैं, वो अपनी जांच करवा लें."

उन्होंने कहा, " मेरे कारण अगर किसी को नुकसान हो सकता है तो मुझे वास्तव में इसके लिए खेद है. मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं और कोई लक्षण नहीं है. कृपया सुरक्षित और स्वस्थ रहें. सभी को बहुत सारा प्यार."

इससे पहले, दिमित्रोव ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर कर कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी.

उन्होंने लिखा, " मैं अपने फैन्स और दोस्तों को यह जानकारी देना चाहता था कि मेरी रिपोर्ट पॉजिटव आई है. मैं चाहता हूं, जो लोग बीते दिनों मेरे सम्पर्क में आए वे जरूरी एहतियात बरतने के साथ अपना टेस्ट कराएं. मैं माफी चाहता हूं, अगर मेरी वजह से उन्हें कोई नुकसान हुआ हो. मैं रिकवर हो रहा हूं. आपके सहयोग के लिए शुक्रिया."

कोरिक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद निक किर्गियोस ने ट्विटर के जरिॆए अपनी प्रतिक्रिया दी.

  • 🤦🏽‍♂️🤦🏽‍♂️🤦🏽‍♂️ Boneheaded decision to go ahead with the ‘exhibition’ speedy recovery fellas, but that’s what happens when you disregard all protocols. This IS NOT A JOKE. https://t.co/SUdxfijkbK

    — Nicholas Kyrgios (@NickKyrgios) June 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

किर्गियोस ने कहा, इन हालातों के बावजूद भी प्रदर्शनी मैच को लेकर आगे बढ़ना बेवकूफी है. दोस्तों, आप लोग जल्द ठीक हो जांए. लेकिन ऐसा ही होता है जब कोई प्रोटोकॉल को तोड़ता है. ये मजाक नहीं है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.