ETV Bharat / sports

'गंदी राजनीति से आईओए को नुकसान पहुंच रहा'

author img

By

Published : Jun 22, 2020, 6:56 PM IST

यादव ने अपने पत्र में कहा है कि वो ये देखकर हैरान थे कि आईओए की आधिकारिक वेबसाइट से कार्यकारी परिषद के सदस्य, उपाध्यक्ष और सह सचिव के नाम को हटा दिया गया है.

IOA
IOA

नई दिल्ली: भारतीय भारोत्तोलन महासंघ (IWF) के महासचिव जनरल सहदेव यादव ने भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा को एक पत्र लिखा.

यादव ने अपने पत्र में कहा है कि वो ये देखकर हैरान थे कि आईओए की आधिकारिक वेबसाइट से कार्यकारी परिषद के सदस्य, उपाध्यक्ष और सह सचिव के नाम को हटा दिया गया है.

narinder batra
नरेंद्र बत्रा

यादव ने अपने पत्र में कहा, " आज मैं भारतीय ओलंपिक संघ की वेबसाइट को देख रहा हूं और ये देखकर हैरान हूं कि कार्यकारी परिषद, एसोसिएट उपाध्यक्ष और सहसचिव के सदस्यों के नाम अचानक वेबसाइट से हटा दिए गए हैं."

उन्होंने कहा, " IOA के सीनियर और अनुभवी सदस्यों को हटाने की ये कार्रवाई, पक्षपात के साथ साथ भेदभावपूर्ण और अनुचित है. पक्षपात की बेईमानी गंध इस तरह की बिना किसी कार्रवाई के आ रही है. मैं उस व्यक्ति की निंदा करता हूं जो भी इसके लिए जिम्मेदार है."

यादव ने कहा, " IOA परिवार कुछ गंदे दिमागों से गंदी राजनीति करने के लिए टालमटोल कर रहा है."

IOA में इस समय आंतरिक लड़ाई चल रही है. संघ में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सुधांशु मित्तल के बीच मतभेद चल रहा है.

मित्तल ने दावा किया है कि दिसंबर 2017 में IOA अध्यक्ष के रूप में बत्रा का चयन नियमों का उल्लंघन था. बत्रा ने हालांकि इन आरोंपों को खारिज कर दिया है.

मित्तल ने कहा था कि IOA के अध्यक्ष के रूप में बत्रा का पद अवैध है और उन्हें जल्द ही पद से हटाने के लिए उन पर दबाव बनाया जाए.

नई दिल्ली: भारतीय भारोत्तोलन महासंघ (IWF) के महासचिव जनरल सहदेव यादव ने भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा को एक पत्र लिखा.

यादव ने अपने पत्र में कहा है कि वो ये देखकर हैरान थे कि आईओए की आधिकारिक वेबसाइट से कार्यकारी परिषद के सदस्य, उपाध्यक्ष और सह सचिव के नाम को हटा दिया गया है.

narinder batra
नरेंद्र बत्रा

यादव ने अपने पत्र में कहा, " आज मैं भारतीय ओलंपिक संघ की वेबसाइट को देख रहा हूं और ये देखकर हैरान हूं कि कार्यकारी परिषद, एसोसिएट उपाध्यक्ष और सहसचिव के सदस्यों के नाम अचानक वेबसाइट से हटा दिए गए हैं."

उन्होंने कहा, " IOA के सीनियर और अनुभवी सदस्यों को हटाने की ये कार्रवाई, पक्षपात के साथ साथ भेदभावपूर्ण और अनुचित है. पक्षपात की बेईमानी गंध इस तरह की बिना किसी कार्रवाई के आ रही है. मैं उस व्यक्ति की निंदा करता हूं जो भी इसके लिए जिम्मेदार है."

यादव ने कहा, " IOA परिवार कुछ गंदे दिमागों से गंदी राजनीति करने के लिए टालमटोल कर रहा है."

IOA में इस समय आंतरिक लड़ाई चल रही है. संघ में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सुधांशु मित्तल के बीच मतभेद चल रहा है.

मित्तल ने दावा किया है कि दिसंबर 2017 में IOA अध्यक्ष के रूप में बत्रा का चयन नियमों का उल्लंघन था. बत्रा ने हालांकि इन आरोंपों को खारिज कर दिया है.

मित्तल ने कहा था कि IOA के अध्यक्ष के रूप में बत्रा का पद अवैध है और उन्हें जल्द ही पद से हटाने के लिए उन पर दबाव बनाया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.