टोक्यो: भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी सुतीर्था मुखर्जी सोमवार को टोक्यो ओलंपिक के महिला एकल राउंड 2 मैच में पुर्तगाल की फू यू से हार गईं.
मुखर्जी 4-0 से मैच हार गई. प्रतियोगिता एकतरफा साबित हुई क्योंकि यहां सबसे लंबी रैली सिर्फ 13 शॉट्स के चली.
फू यू का दबदबा ऐसा था कि उन्होंने पहले चार सेट आसानी से जीते.
सुतीर्था इस मुकाबले को आखिरी तीन राउंड तक नहीं ले जा सकीं. इन दोनों के बीच मैच की स्कोरलाइन इस प्रकार रही :11-3, 11-3, 11-5, 11-5