ETV Bharat / sports

Tokyo Olympics 2020, Day 4: सुतीर्था मुखर्जी को पुर्तगाल की फू यू से मिली करारी शिकस्त - Day 4

सुतीर्था मुखर्जी को पुर्तगाल की फू यू ने 4-0 से हराया.

yu Fu of Portugal wins the second game as well against India's Sutirtha Mukherjee
yu Fu of Portugal wins the second game as well against India's Sutirtha Mukherjee
author img

By

Published : Jul 26, 2021, 9:06 AM IST

Updated : Jul 26, 2021, 9:16 AM IST

टोक्यो: भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी सुतीर्था मुखर्जी सोमवार को टोक्यो ओलंपिक के महिला एकल राउंड 2 मैच में पुर्तगाल की फू यू से हार गईं.

मुखर्जी 4-0 से मैच हार गई. प्रतियोगिता एकतरफा साबित हुई क्योंकि यहां सबसे लंबी रैली सिर्फ 13 शॉट्स के चली.

फू यू का दबदबा ऐसा था कि उन्होंने पहले चार सेट आसानी से जीते.

सुतीर्था इस मुकाबले को आखिरी तीन राउंड तक नहीं ले जा सकीं. इन दोनों के बीच मैच की स्कोरलाइन इस प्रकार रही :11-3, 11-3, 11-5, 11-5

टोक्यो: भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी सुतीर्था मुखर्जी सोमवार को टोक्यो ओलंपिक के महिला एकल राउंड 2 मैच में पुर्तगाल की फू यू से हार गईं.

मुखर्जी 4-0 से मैच हार गई. प्रतियोगिता एकतरफा साबित हुई क्योंकि यहां सबसे लंबी रैली सिर्फ 13 शॉट्स के चली.

फू यू का दबदबा ऐसा था कि उन्होंने पहले चार सेट आसानी से जीते.

सुतीर्था इस मुकाबले को आखिरी तीन राउंड तक नहीं ले जा सकीं. इन दोनों के बीच मैच की स्कोरलाइन इस प्रकार रही :11-3, 11-3, 11-5, 11-5

Last Updated : Jul 26, 2021, 9:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.